गुडग़ांव, 3 नवम्बर (अशोक) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह पर सीवर के मैनहॉल के ढक्कन टूटे हुए या फिर मैनहॉल से ढक्कन ही गायब हैं, जिससे सदैव दुर्घटना घटित होने का भय क्षेत्रवासियों को सताए हुए है। नगर निगम दावे करता रहा है कि शहर में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन सीवर के मैनहॉल के क्षतिग्रस्त ढक्कन कुछ और ही बयां कर रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध लोगों राजेश पटेल, वीरेंद्र, जितेंद्र, गौरव, राजेश, संदीप आदि का कहना है कि राजेंद्रा पार्क क्षेत्र स्थित छठ घाट मार्ग केे बीचोंबीच बनेे सीवर का ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससेे आने-जाने वालेे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ढक्कन की सही गुणवत्ता न होने से वह टूटकर नाले में ही गिर गया। इस मार्ग से बच्चेे, बुजुर्ग, वाहन आदि बड़ी संख्या में निकलते हैं। सबसे व्यस्त होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस संदर्भ में क्षेत्र के पूर्व पार्षद योगेंद्र सारवान को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र ही सीवर पर ढक्कन लगाकर लोगों को राहत दिलाई जाए, ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। Post navigation 100 दिन में से 25 दिन घटे पर सफाई नजर नहीं आई: माईकल सैनी गुरुग्राम के डीसी,निगम कमिश्नर, गुरुग्राम व मानेसर तथा एचएसवीपी प्रशासक भी किए इधर-उधर ……