-कमलेश भारतीय हिसार : भाजपा जब जब जनविरोधी कदम उठायेगी, कांग्रेस तब तब विपक्ष की भूमिका निभायेगी । आजकल अनाज मंडियों मे धान को लेकर किसान परेशान हैं। दस साल से भाजपा शासन में है तो उन्हें अब तक मालूम हो जाना चाहिए था कि जनता की तकलीफें क्या हैं और हल करनी चाहिएं। हम सरकार को चौकनन्ना करते रहेंगे । यह कहना था सिरसा से कांग्रेस सांसद सुश्री सैलजा का, जो अपने पिता चौ दलबीर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हवन यज्ञ के बाद मीडिया से बात कर रही थीं । अभी तक कांग्रेस को विधायक दल का नेता व नेता प्रतिपक्ष न चुने जाने के सवाल के जवाब में कहा कि दूसरे राज्यों में चुनाव शुरू हो गये हैं, कांग्रेस हाईकमान उचित समय पर नेता प्रतिपक्ष पर फैसला करेगी । चुनाव आयोग की भूमिका पर बात करते कहा कि कहीं कोई कमी नज़र आयेगी तो कांग्रेस को हक है कि वह अपनी बात आयोग के सामने रखे । कांग्रेस की हार के कारणों में क्या मुख्य कारण रहा पर सुश्री सैलजा ने कहा कि संगठन न होने की कमी महसूस हुई । -क्या प्रियंका गांधी के पक्ष में प्रचार के लिए वायनाड जायेंगीं?इस पर सुश्री सैलजा ने कहा कि प्रियंका इतनी लोकप्रिय हैं कि उन्हें जरूरत ही नहीं ! -कंगना रानौत के बयानों से कितनी खुश हैं आप?उन्होंने कहा कि मैं क्यों खुश होऊंगी ? लोग क्यों खुश होंगे कंगना के बयानों से? उनहें गंभीरता से कुछ भी कहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो सम्पत सिंह, कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाल फतेहाबाद से विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व मंत्री परमजीत टोहाना, के बी (सिरसा), रामनिवास राड़ा, एडवोकेट लालबहादुर खोवाल, धर्मवीर गोयत, हरपाल बूरा, भूपेंद्र गंगवा, डॉ अजय चौधरी, जगन्नाथ, अश्विनी शर्मा, कमलेश राय(फतेहाबाद) आदि दूर दराज से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। सुश्री सैलजा के आवास के बाहर जाम की स्थिति बनी रही । Post navigation राम आते हैं हर साल, रामराज क्यों नहीं आता ?