अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाए, कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 29 अक्टूबर : उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाए, कार्यक्रम में हमें स्वयं उपस्थित होना वहीं दूसरों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। उपायुक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाल में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे।

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को द्रोणाचार्य स्टेडियम में प्रात: 7 से 8 बजे तक राष्टï्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाएं इसके लिए सम्बन्धित विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले। उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापर्वूक आयोजन को लेकर पुलिस विभाग से आए अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टिï से किए जाने वाले प्रबंधों बारे, रुट प्लान तैयार करने वाले, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था बारे, जीएम रोडवेज को बसों की व्यवस्था करने बारे, लोक निर्माण एवं सडक़े विभाग के अधिकारियों को स्टेज की रूप रेखा तैयार करते हुए उसे बनवाने बारे,ईओ नगरपरिषद द्वारा कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ अन्य जगहों पर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बेहतर समन्वय बनाकर समय रहते अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को करवाना सुनिश्चित करे ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त कुरुक्षेत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त ने बैठक के उपरांत स्कूल प्रिंसिपल की भी एक बैठक लेते हुए उन्हें भी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम सब को मिलकर इस कार्यक्रम की भव्यता बढानी है, जिस प्रकार हम किसी त्यौहार को मानते है उसी प्रकार हमें इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मनाना है। इसमें सभी की सहभागिता शामिल होनी चाहिए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, नगराधीश डा. रमन गुप्ता,एसडीएम विवेक चौधरी, डीआरओ चेतना चौधरी, डीडीपीओ विकास, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, डीएसओ मनोज कुमार, जिला रेड क्रॉस सोसाएटी के सचिव सुनील कुमार, ईओ अभय यादव के साथ-साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Share via
Copy link