स्वास्थ्य मंत्री के प्रथम आगमन पर भी उत्साह और सत्कार का आभाव, कहीं सिमट तो नहीं रहा प्रभाव ? माईकल सैनी नींव तक रखने में असफल नेताओं द्वारा एहसास कराया जा रहा है मानों जल्द शुरू हो जाएगा उपचार, गुरुग्राम 24 अक्टूबर 2024; शपथग्रहण उपरांत पहले ही दौरे पर जरूर गुरुग्राम नागरिक अस्पताल पहुँची हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, जहां प्रशासनिक अमले के साथ उनके निजी प्रशंसकों में स्थानीय विधायक मुकेश पहलवान एवं पटौदी विधायक बिमला चौधरी तथा निवर्तमान मेयर मधु आज़ाद सहित चंद लोग जरूर नजर आए मगर प्रथम बार बतौर कैबिनेट मंत्री चुनकर आने पर जिस गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत सत्कार कार्यक्रम होने चाहिए थे वह कम ही देखने को मिले और गुरुग्राम शहर में पदार्पण किया तो भाजपा मुख्यालय (गुरुकमल) भी जाना नहीं हुआ इसके पीछे की वजह कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी रही या फिर सिमट रहा है राव साहब का प्रभाव, इसे तो वह स्वम् और भाजपाई नेता ही बता सकते हैं परंतु ऐसे में पूर्व भाजपाई नेता नवीन गोयल की याद जरूर आयी होगी जो राव के स्वागत में लोगों की कतारें लगा दिया करते थे ! खैर ..यह तो वही जाने मगर आमजन को जो जानकारी चाहिए थी उनका उल्लेख मंत्री महोदया ने कहीं भी नहीं किया, उन्हें बताना चाहिए था कि सेक्टर दस स्थित सरकारी अस्पताल में किन खामियों को पाया और उन्हें दूर करने हेतु क्या दिशानिर्देश जारी किए ? यहां सामाजिक कार्यकर्ता माईकल सैनी ने सवाल किया कि स्वास्थ्य मंत्री के ब्यानानुसार नागरिक अस्पताल के पुनर्निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी मगर यह नहीं बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हस्तांतरित भूमि के साथ पुलिस लाइन का कुछ भूभाग सहित जजों के कितने आवास अस्पताल परिसर में शामिल किए गए हैं अर्थात कुल कितनी जमीन पर अस्पताल का निर्माण किया जाना है और क्या वह जमीन खाली करा स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कर ली गई है अथवा वह कार्य भी ठेकेदार ही करेगा ? और स्कूल व पुलिस लाइन में जो गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं उनके लिए की जाने वाली व्यवस्था बगैर निर्माण कार्य कैसे आरंभ हो पाएगा ? बात चालीस लाख आबादी पर एकमात्र नागरिक अस्पताल की है जो कंडम घोषित किए भी एक दशक बीत गया जिसे तोड़ समतल कर कबका भूमिपूजन हो जाना चाहिए था मगर सिवाय खोखले दावों और वायदों के फेर में फँसी है गुरुग्राम की जनता जिसे नहीं मालूम कब होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध या फिर मायूसी और बेबसी ही लगेगी हाथ ? क्योंकि लगातार विफल रही भाजपा सरकार और उसके मंत्रीयों की जुमलेबाजी नासूर सी बन गई है मगर न जाने फिर भी किन उपलब्धियों पर श्रेय लेने की होड़ की दौड़ में लगे हैं भाजपाई नेता, विधायक और मंत्री ? Post navigation सरस आजीविका मेला 2024 में ‘सोशल मीडिया मार्केटिंग ऑफ़ SHG प्रोडक्ट्स’ पर विशेष सत्र का आयोजन नगर निगम गुरुग्राम द्वारा समाधान शिविर में मौके पर 3 शिकायतों का किया समाधान, कुल 65 शिकायतें दर्ज …..