एमएसपी पर खरीदे गए बाजरे का पैसा अपने वादे अनुसार किसानों के बैंक खातों में 24 घंटे के अंदर जमा करवाने की पुख्ता व्यवस्था करे : विद्रोही दक्षिणी हरियाणा के अनेक स्थानों पर डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों को अन्य आवश्यक कृषि वस्तुए खरीदने को बाध्य किया जा रहा है, फिर चाहे उस किसान को इन वस्तुओं की आवश्यकता हो या नही हो : विद्रोही 1 नवम्बर से बुर्जुग, विधवा, विकलांग पैंशन भाजपा सरकार फरवरी में विधानसभा फ्लोर पर की गई घोषणा अनुसार मासिक पैंशन 3250 रूपये करने की घोषणा करे : विद्रोही 19 अक्टूबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा भाजपा सरकार से मांग कि वह अब खरीफ फसलों की बिजाई के लिए अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा में पर्याप्त डीएपी खाद की तत्काल व्यवस्था करवाये। वहीं एमएसपी पर खरीदे गए बाजरे का पैसा अपने वादे अनुसार किसानों के बैंक खातों में 24 घंटे के अंदर जमा करवाने की पुख्ता व्यवस्था करे ताकि किसान रबी फसल की बिजाई के लिए खाद, बीज, दवा सहित अन्य कृषि वस्तुए सुगमता से खरीद सके। विद्रोही ने कहा कि विगत एक माह से अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा का किसान डीएपी खाद के लिए दिनभर लाईन में खडा रहता है, फिर भी उसे आवश्यकतानुसार खाद नही मिल रहा। वहीं दक्षिणी हरियाणा के अनेक स्थानों पर डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों को अन्य आवश्यक कृषि वस्तुए खरीदने को बाध्य किया जा रहा है, फिर चाहे उस किसान को इन वस्तुओं की आवश्यकता हो या नही हो। वहीं सरकारी प्र्रतिष्ठानों पर डीएपी खाद नही मिलने पर किसानों को मजबूरी में खाद ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है। सरकार ऐसी पुख्ता व्यवस्था करे जिससे किसानों को डीएपी खाद सुलभता से मिले व खाद के साथ अन्य कृषि वस्तुए जबरदस्ती किसानों को देने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे। वहीं विद्रोही ने सरकार से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री अपने चुनावी वादे अनुसार किसानों की धान 3100 रूपये प्रति क्विंटल भाव पर खरीदने की व्यवस्था करे। वहीं सरकार अपने दावे अनुसार खरीफ फसल की कथित सभी 14 फसलों की एमएसपी पर सरकारी खरीद प्रारंभ की जाये। वहीं खरीदी फसलों का पैसा 24 घंटे के अंदर किसानों के बैंक खातों में डाला जाये। इस वर्ष बजट प्रस्तुत करते उस समय के मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने विधानसभा में घोषणा की थी कि 1 नवम्बर से बुजुर्ग पैंशन में 250 रूपये की वृद्धि अपने आप हो जायेगी। ऐसी स्थिति में विद्रोही ने मांग की कि 1 नवम्बर से बुर्जुग, विधवा, विकलांग पैंशन भाजपा सरकार फरवरी में विधानसभा फ्लोर पर की गई घोषणा अनुसार मासिक पैंशन 3250 रूपये करने की घोषणा करे। Post navigation रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर की मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव के पद पर नियुक्ति चार घंटे की खुशी….मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्ति ऑर्डर पर रोक