हरियाणा सरकार ने श्री राजेश खुल्लर, आईएएस (सेवानिवृत्त) को तुरंत प्रभाव से कैबिनेट मंत्री के रैंक और स्टेटस के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया है। चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद के हस्ताक्षर से आज 18 अक्तूबर 2024 को जारी एक आदेश द्वारा 1988 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर की मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है जो केबिनेट मंत्री के रैंक एवं दर्जे में होगी. यह नियुक्ति प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यकाल के समकालीन होगी बहरहाल, खुल्लर की ताजा नियुक्ति के कार्यकाल और सेवा- शर्ते आदि संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे. गत वर्ष 1 सितम्बर 2023 को भी हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक आदेश मार्फत राजेश खुल्लर को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव ( चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी) पद पर नियुक्त किया गया था. खुल्लर ने तब रिटायर्ड आईएएस डीएस ढेसी का स्थान लिया था जो 3 वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रहे थे. ढेसी को उक्त पद से तो पदमुक्त ( रिलीव) कर दिया गया हालांकि शहरी विकास के प्रधान सलाहकार नामक नव सृजित पद पर नियुक्त किया गया था. सनद रहे कि खुल्लर नवंबर, 2015 से अक्तूबर, 2020 अर्थात 5 वर्षों तक आईएएस रहते हुए भी हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के प्रधान सचिव तैनात रहे थे. Post navigation मंत्रिमंडल ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय केआरक्षण को विभाजित करने की रिपोर्ट की सिफारिशों को दी मंजूरी अहीरवाल का किसान विगत एक माह से डीएपी खाद के लिए दिनभर लाईन में खडा रहता है : विद्रोही