गुरूग्राम, 18 अक्टूबर। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह शनिवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा करेंगे, साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।