भाजपा का 14 सदस्यीय मंत्रीमंडल योग्यता पर आधारित न होकर विशुद्ध रूप सेे जातिय संतुलन साधने पर है : विद्रोही

आरतीे राव व श्रुति चौधरी को मंत्रीमंडल में शामिल करके भाजपा ने यह भी जता दिया है कि परिवारवाद व एक परिवार-एक पद का उसका नारा भी ढोंग है व जनता को ठगने का ठकोसला है : विद्रोही

मनोहरलाल खट्टर ने अपने को हरियाणा में भाजपा का एकमात्र खैरख्वाह बनाकर सभी बड़े नेताओं के कद बौने करने की तिकडम भिडा ली है : विद्रोही

18 अक्टूबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने नायब सिंह सैनी को दूसरी बारे हरियाणा का मुख्यमंत्री पद शपथ लेने व उनके साथ मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सभी 13 मंत्रीयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा के मंत्रीमंडल गठन से फिर साफ हो गया कि मोदी-भाजपा दोहरे मापदंड की ऐसी दोगली पार्टी है जिसकी कथनी-करनी में कोई तारतम्य नही है। विद्रोही ने कहा कि भाजपा का 14 सदस्यीय मंत्रीमंडल योग्यता पर आधारित न होकर विशुद्ध रूप सेे जातिय संतुलन साधने पर है। एक तरह से भाजपा ने हरियाणा के विकास व जनहित के लिए मंत्रीमंडल का गठन करने की बजाय वोट बैंक की राजनीति के लिए विभिन्न जातियों को खुश करने का काम किया है जिससे भविष्य में प्रशासन चलाने में अनेक कठिनाईयां आयेगी। अपने को राष्ट्रवादी बताकर कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप लगाने वाले भाजपा का इस मंत्रीमंडल गठन ने जातिवादी चेहरा तो बेनकाब कर ही दिया है, साथ में उसके कथित राष्ट्रवाद की भी पोल खोल दी है। वहीं परिवारवाद पर लम्बे-चौड़े दमगज्जे मारकर कांग्रेस-विपक्ष को कटघरे में खडा करने वाले मोदी-भाजपा के परिवारवाद पर झाडे जा रहे उपदेशों को भी बेनकाब कर दिया। 

विद्रोही ने सवाल किया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की बेटी व पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेन्द्र सिंह की पोती आरती सिंह राव तथा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को हरियाणा भाजपा सरकार ने केबिनेट मंत्री बनाया है जो परिवारवाद का नग्न स्वरूप नही तो क्या है? आरतीे राव व श्रुति चौधरी को मंत्रीमंडल में शामिल करके भाजपा ने यह भी जता दिया है कि परिवारवाद व एक परिवार-एक पद का उसका नारा भी ढोंग है व जनता को ठगने का ठकोसला है। विद्रोही ने कहा कि इस मंत्रीमंडल के माध्यम से मनोहरलाल खट्टर ने जता दिया कि बेशक वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नही है किन्तु कौन मंत्री बनेगा और किस नेता के कैसे पर कतरे जाये, यह आज भी वे ही तय कर रहे है। राव इन्द्रजीत सिंह के बल पर अहीरवाल को एकतरफा ढंग से फतेह करने वाली भाजपा ने बडी चालाकी से राव इन्द्रजीत सिंह के धुर विरोधी राव नरबीर सिंह को केबिनेट मंत्री बनाकर राव इन्द्रजीत सिंह पर न केवल राजनीतिक नकेल लगा दी है अपितु भविष्य में अहीरवाल में उनके वर्चस्व को भी तोडने का कुचक्र रच दिया है। वहीं मनोहरलाल खट्टर ने फरीदाबाद से विपुल गोयल व राजेश नागर को मंत्री बनाकर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व अरविंद शर्मा को सोनीपत जिले से मंत्री बनाकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर भी अंकुश लगाने का प्रबंध कर दिया है। मनोहरलाल खट्टर ने अपने को हरियाणा में भाजपा का एकमात्र खैरख्वाह बनाकर सभी बड़े नेताओं के कद बौने करने की तिकडम भिडा ली है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!