-कमलेश भारतीय

हिसार : संभवत: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिसार आये । उन्हें श्री रामलीला कमेटी कटला ने विजयदशमी के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया था । पुराना गवर्नमेंट काॅलेज मैदान में समारोह में जाने से पूर्व श्री हुड्डा अग्रसेन भवन में जलपान के लिए पहुंचे । वहीं हिसार से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल भी पहुंचीं तो पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी । स्मरण रहे कि श्रीमती सावित्री जिंदल पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के मंत्रिमंडल में मंत्री रही थीं ।

इस अवसर पर श्री हुड्डा ने चुनाव परिणाम पर खामोशी ही बनाये रखी और चाय का मज़ा लेते रहे । कांग्रेस के जिला हिसार से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रप्रकाश (आदमपुर), नरेश सेलवाल(उकलाना) और जस्सी पेटवाड़िया( नारनौंद) भी मौजूद रहे । इनके अतिरिक्त हिसार से सांसद जयप्रकाश, आनंद सिंह दागी, चक्रवर्ती शर्मा, बजरंग दास गर्ग, अंजनि कुमार खारियावाला (अध्यक्ष अग्रसेन भवन प्रबंधक समिति) पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल, जगदीश जिंदल, प्रो राजबीर मोर, सत्यपाल अग्रवाल, सूबे सिंह आर्य, अनिल मान, छत्रपाल सोनी आदि मौजूद थे ।

बाद में श्री हुड्डा विजयदशमी समारोह में पहुंचे और रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों को अग्नि दिखाई। मंच पर रणबीर गंगवा(विधायक बरवाला), जगबीर सिंह(सूचना आयुक्त),‌ सुरेंद्र लाहौरिया, राकेश गुप्ता, अनीष गुप्ता(डाॅ कमल गुप्ता के बेटे), संजय गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, अवनीश गोयल आदि मौजूद थे ।

पुराना गवर्नमेंट काॅलेज मैदान खचाखच भरा हुआ था और बाहर भी ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में लोग बच्चों के साथ इसका आनंद ले रहे थे। सभी तरफ रामलीला कमेटी ने खूबसूरत रोशनियों से मंडप व पूरे क्षेत्र को सजा रखा था!

error: Content is protected !!
Share via
Copy link