आदेश द्वारा आमजन के स्वास्थ्य लाभ के लिए समय – समय पर लगाए जाते है नि:शुल्क मेडिकल कैंप

कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना का बड़ा लाभ मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए डा. सतवंत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओंं को प्रसव व सीजेरियन से जुड़ी सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं। डा. सतवंत कौर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मुफ्त लैब टेस्ट के साथ-साथ ओ.पी.डी., रेडियोलोजिकल जांच, एनटी स्केन, अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, नवजात शिशुओं के लिए नि:शल्क टीकाकरण, आदेश में पैदा हुए नवजात शिशुओं के लिए एनआईसीयू भर्ती प्रक्रिया भी नि:शुल्क रहेगी।

वहीं डा. सतवंत कौर ने बताया कि इसके अलावा आदेश ग्रपु के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल की ओर से शगुन योजना की शुरूआत की हुई है जिसके तहत आदेश अस्पताल में पैदा होने वाली नवजात शिशु बालिका को 1100 रूपये का शगुन भी दिया जा रहा है। डा. सतवंत कौर ने कहा कि बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं आदेश अस्पताल में जेएसएसके योजना का लाभ ले रही हैं और आदेश का प्रयास है कि पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ से अधिक से अधिक मिलना चाहिए। इसलिए वह गर्भवती महिलाओं से अपील करती हैं कि आदेश अस्पताल में पहुंचे और सरकार द्वारा जा रही इस योजना का लाभ लें।

error: Content is protected !!