चण्डीगढ़ : हरियाणा ग्रामीण सड़क अवसंरचना एवं विकास एजेंसी (हारीडा) ने प्रोजेक्ट प्रबंधन में उत्कृष्टता की श्रेणी में रास्ता अवार्ड-2024 जीता है। यह पुरस्कार हरियाणा लोक निर्माण (बी एंड आर) विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में दिया गया, जिसमें प्रमुख योगदान अनुराग अग्रवाल, एसीएसपीडब्ल्यू (बी एंड आर), राजीव यादव (प्रमुख इंजीनियर, सड़कें) और योगेश मोहन मेहरा (प्रमुख अभियंता, पीएमजीएसवाई) का रहा। योगेश मोहन मेहरा और वरुण गुप्ता ने मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

यह पुरस्कार हरियाणा ग्रामीण सड़कों के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार, और समय पर परियोजनाओं के प्रबंधन के लिए दिया गया है, खासकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत। हारीडा ने 2014-15 में 1000 किमी और 2020-21 एवं 2021-22 में 2500 किमी सड़कों का सफलतापूर्वक निर्माण किया। यह सभी कार्य बजट और समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए गए। विभाग ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने अधिकारियों, विशेषकर रोमित चुघ (अधीक्षण अभियंता) और वरुण गुप्ता (कार्यकारी अभियंता) की सराहना की, और अपने ठेकेदारों को भी धन्यवाद दिया। हरियाणा ग्रामीण सड़क अवसंरचना एवं विकास एजेंसी  एक सहायक कंपनी हरियाणा लोक निर्माण (बी एंड आर) विभाग विजेता के रूप में उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!