देश के गृहमंत्री अमित शाह का रास्ता रोकने के मामले में जयहिंद रोहतक कोर्ट में हुए पेश

जयहिंद की जनता से अपील : अपनी वोट जरूर डाले, किसी को भी डाले

रौनक शर्मा

रोहतक । तकरीबन 7 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे। जिसे लेकर पुलिस ने जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आराेप लगा दिए। जिसे लेकर वीरवार 3 अक्टूबर 2024 को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पेश हुए, जिसमे पुलिस की गवाही होनी थी लेकिन वर्क सस्पैंड होने के कारण नही हुई कोर्ट ने अगली तारीख़ जनवरी 2025 की दी

पत्रकारों द्वारा जयहिंद को किस पार्टी को समर्थन देने और वोट डालने को लेकर किए सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा जनता वोट पार्टी को नही उस नेता को करो जो सुख दुःख में साथ खड़ा रहे है और अपना मान सम्मान जिन्दा रख कर जनता के काम लिए करे

जयहिंद ने पार्टियों द्वारा जारी किए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा की सिर्फ बोलने से कुछ नही होगा पार्टियां तारीख़ बताएं जो घोषणाएं पार्टियों ने की है वो जनता को कब मिलेगी नही तो कोई भी सरकार, मंत्री मुख्यमंत्री बने जयहिंद जनता के  मुद्दे उठाने के लिए सड़क पर ही मिलेंगा

जयहिंद ने जनता से अपील की की चुनाव का माहौल है नशे से दूर रहे है और जो शराब व अन्य नशे के जो समान है उनको किसी पार्टियों से न ले ओर अपने दूध घी का सेवन करे

साथ ही जयहिंद कहा ने कहा जनता वोट डालने जरूर जाएं और कोई नेता पार्टी पसंद न आएं तो चाहे नोटा पर ही वोट डाल कर आए लेकिन वोट जरुर करे।

इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि हमारी हर 15 दिन के बाद कोर्ट की तारीखें लगती है क्या हरियाणा में कोई और कोई है जिस पर आंदोलनों के केस हो और वो तारीखों पर आता हो

जयहिन्द के साथ , शोएब आलम, अनूप संधू, संदीप,  एडवोकेट गौरव भारती,  उपस्थित रहे। इसके साथ ही  जयहिंद ने प्रदेश वासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी और माता रानी से सभी के  अच्छे स्वाथ्य की प्रार्थना की

error: Content is protected !!