पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्णत: प्रतिबद्ध, जिला में 12 नाकों पर सघन जांच अभियान जारी : निशांत कुमार यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वाड अगले दो दिनों में पूरी तरह रहेंगी एक्टिव, चुनाव की पवित्रता भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

गुरूग्राम, 02 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है। जिला प्रशासन की 12 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों तथा पुलिस ने अब 8 करोड़ 20 लाख रुपए की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है। साथ ही अगले दो दिनों के दौरान सभी टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में कार्य करेंगी ताकि जिला में मतदान की पवित्रता को बनाए रखा जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आचार संहिता लगने की प्रारंभिक तिथि से लेकर अब तक जिला में कुल 8.20 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। जब्त किए गए सामान में 5 करोड़ 80 लाख रुपये की नकदी, एक करोड़ रुपए कीमत की 28 हजार लीटर अवैध शराब, करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये की ड्रग्स व अन्य कीमती सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्रवाई की जाएगी। अगर ज्यादा कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को देखे तो टोल फ्री नंबर 1950 या पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 पर तुरंत शिकायत करें ताकि मतदान की पवित्रता को भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि आप महंगे गिफ्ट्स, सोना चांदी व अन्य कीमती सामान साथ लेकर जा रहे हैं तो उसका ब्यौरा भी आपको मालूम होना चाहिए। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर एसएसटी टीमों द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है। डीसी ने बताया विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला की सीमाओं पर नकदी व अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। विभिन्न एफएसटी टीमों व पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर व जिले की विभिन्न सीमाओं से अंदर आने वाले रास्तों नामत: खेडक़ी टोल प्लाजा, पंचगाँव स्थित केएमपी टोल प्लाजा, एमसीडी टोल प्लाजा, घामडोज टोल, कापासेड़ा बॉर्डर व बंधवाड़ी टोल पर दो-दो नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि नकदी, अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!