गुरुग्राम, 28 सितम्बर। डॉ. भीम राम अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल के जनसंचार विभाग में शनिवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक और लेखक अमित नेहरा ने जनसंचार के विद्यार्थियों के साथ पत्रकारिता में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं विद्यमान हैं। लेकिन उसके लिए विद्यार्थियों को अपने कौशल को तराशना होगा। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि यदि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छे पदों पर आसीन होना चाहते हैं तो उनको वीडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, हिन्दी टाईपिंग एवं समसामायिक घटनाओं में अपने आपको पारंगत करना होगा। नेहरा ने छात्रों को सलाह दी कि उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंचार की पढ़ाई से हर विषय पर पकड़ मजबूत हो जाती है क्योंकि पत्रकारिता का फलक बड़ा विशाल है।

इस अवसर पर जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के कौशल को निखारने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने कहा कि जनसंचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से इस प्रकार के व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विभागाध्यक्ष द्वारा मुख्यातिथी अमित नेहरा व विशिष्ट अतिथि सुरेश नेहरा व अजमेर मलिक का विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मोनिका जाखड़, डॉ. मेहर सिंह, प्रो. विरेन्द्र खटकड़, डॉ. अमित पाहवा व विभाग के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। अमित नेहरा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

error: Content is protected !!