कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल

सिरसा जिले के 40 सरपंचों, चेयरमैन व पूर्व सरपंचों ने भी थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल सिंह पिछली बार 20 हजार से जीते थे, इसबार 50 हजार से जिताएंगे- बलकौर सिंह

चंडीगढ़ (7 सितंबर)। सिरसा जिले में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिली है। कालांवाली के पूर्व विधायक सरदार बलकौर सिंह ने भाजपा को छोड़कर शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उनके साथ आए ब्लॉक समिति चेयरमैन, जिला पार्षदों और 40 संरपचों व पूर्व सरपंचों ने कांग्रेस में आस्था जताई।

सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की। इस दौरान कालांवाली से कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी शीशपाल सिंह भी मौजूद रहे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बलकौर सिंह ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनका यह फैसला बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने और कांग्रेस के बहुमत में बढोत्तरी का काम करेगा। उन्हें व उनके साथियों को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा।

चौधरी उदयभान ने भी सभी का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के माहौल को खराब कर नफरत की दीवारें खड़ी करने का काम किया है। आज भाजपा राज में जनविरोधी नीतियों के कारण किसान, पहलवान और जवान समेत सभी वर्ग परेशान हैं। इसबार जनता भाजपा को जड़ से उखाड़कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

बलकौर सिंह ने कहा कि कालांवली से शीशपाल सिंह पिछली बार 20 हजार वोटों से जीते थे और इस बार इन्हें 50 हजार वोटों से जिताने का काम करेंगे।

पूर्व विधायक बलकौर सिंह के साथ आज को ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदास सिंह, सिरसा जिला पार्षद सतगुर धालीवाल, कालांवाली से पार्षद रोशन डाबला, सरपंच मौजूखेड़ा कुलवीर सिंह, हरदीप सिंह नरेल खेड़ा, मुकेश कुमार डिंग रोड, ओमप्रकाश ढाणी खुबाली, बिट्टू मीरपुर, नरेंद्र मेहता मुसाहिबवाला, गुरप्रीत सिंह संधू झोंपड़ा, अमनदीप संगर सरिस्ता, सुखदेव सिंह ढाणी रामपुरा, राजेश कुमार बरुवाली, मोहनप्रीत सिद्धपुरा, मनोज मेहता बुर्ज कर्मगढ़, गुरप्रीत सिंह केवल, दर्शन सिंह कमाल गांव, जगसीर सिंह रोहण, गुरमीत सिंह चकेरियां, गुरफास सिंह तारुआना, भीम सिंह लक्क डवाली व ब्लाक समिति मेम्बर कुलधीप थिराज आदि ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

इनके अलावा खंड बड़ागुढा के पूर्व वाइस चेयरमैन बलकौर सिंह, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य अश्विनी कुमार, पूर्व सरपंच प्रीत सिंह संधू, जसकरण, कुलवंत सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कौर सिंह, नंबरदार सुखपाल सिंह, पंच सोहन लाल, गुरसेवक सिंह, चांदराम, चरणजीत सिंह, सुखपाल सिंह, हरनेक सिंह, प्रवीण कुमार, केवल सिंह आदि ने भी कांग्रेस में आस्था जताई। हरियाणा गोस्वामी समाज के उपप्रधान राजेंद्र गोस्वामी, कालांवाली प्रॉपर्टी एसोसिएशन के प्रधान मक्खन अरोड़ा, गऊसेवा समिति चेयरमैन पंकज माहेश्वरी, डॉ. गौतम, नरेश कुमार, बलविंदर संधू, सुखविंद्र सिंह, पाल सिंह, तारा सिंह, बलकार सिंह और पीटी सिंह ने भी पूर्व विधायक के साथ कांग्रेस का दामन थामा।

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!