मुख्यमंत्री प्राइवेट स्कूल्स के साथ किया हुआ वादा शीघ्र पूरा करें कुलभूषण शर्मा

चंडीगढ़, 07 सितम्बर – फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री ने प्राइवेट स्कूल्स को आश्वासन दिया था अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल्स और हरियाणा बोर्ड से 2007 से पूर्व अस्थाई संबद्धता प्राप्त स्कूलों को हर वर्ष दी जाने वाली एक्सटेंशन शीघ्र जारी कर दी जायेंगी जिसका हरियाणा के हजारों स्कूल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं उनका इंतजार निराशा में तब्दील होता जा रहा है कुलभूषण शर्मा ने कहा जिन परमिशन प्राप्त स्कूलों से सरकार ने बॉन्ड राशि के रूप मे लाखों रुपए सिक्योरिटी राशि के रूप में लिया है उन रुपयों को भी तुरंत वापिस करे और जो स्कूल पैसे ना होने के कारण बॉन्ड राशि नही जमा करवा पाए थे उनको भी एक्सटेंशन का लाभ दिया जाए और उनमें पड़ने वाले विद्यार्थियों को भी बोर्ड परीक्षा में नियमित विद्यार्थियों के रूप मे परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाए।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि पानीपत में प्राइवेट स्कूलों को सील किए जाने की करवाई का फेडरेशन विरोध करती है स्कूल सील करने कि कार्यवाही विद्यार्थियों से उनकी पसंद का स्कूल छीनना है एक तरफ तो सरकार बार बार यह कह रही थी की किसी भी स्कूल को बंद नही करेंगी दूसरी तरफ अधिकारी स्कूल सील कर रहे हैं जिससे स्कूल संचालकों में भय व्याप्त हो गया है उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग कि के स्कूल सील मामले के रिपोर्ट मगवा कर उसकी जांच करवा कर उन्हें शुरू करवाया जाए ताकि उनमें पड़ने वाले विद्यार्थियों कि पढ़ाई का किसी भी प्रकार का नुकसान न हो

Previous post

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने पार्टी को कहा अलविदा, प्रदेश अध्यक्ष बडोली को मेल पर भेजा अपना त्यागपत्र

Next post

मेलबर्न के वक्रतुंड मन्दिर आश्रम में विनायक सिद्धिमा कौशिक ने की पूजा अर्चना

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!