स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति द्वारा अपने पूर्वज स्वतंत्रता सैनानियों व शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गुरुग्राम, 02 सितंबर, 2024 – स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम ने सिविल लाईन गुरुग्राम में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के प्रांगण में अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम के सभी सदस्यों एवं आज के आयोजन के मुख्य अतिथि संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह के साथ देश के स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित समुह द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया एवं देश भक्ति के नारे जय हिंद, भारत माता की जय, जय तिरंगा, बन्दे मातरम तथा स्वतंत्रता सेनानी अ‌मर रहे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारों से पूरा प्रांगण गुंजायमान हुआ।

इस अवसर पर चौधरी संतोख सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की साँसों से तिरंगा लहराता है और हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों पर गर्व है और हर देश वासी को उनका सम्मान करना चाहिए और ऐसे आयोजन में प्रत्येक देशवासी को शामिल होना चाहिए।

समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने बताया कि यह आयोजन हर महीने पूरे देश में 720 जिलों में स्वतंत्रता सेनानीयों व शहिदों के सम्मान में आयोजित किया जाता है। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों को सुचना दी गई कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / शहिद परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हरिद्वार में शिवडेल स्कूल, सैक्टर 1, बी. एच. ई. एल. रानीपुर, हरिद्वार में दिनांक 14-15 सितंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है।

इस अवसर पर समिति के महासचिव सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान ने बताया कि सवतंत्रता सेनानी स्मारक के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की आदम कद प्रतिमा तथा स्वतंत्रता सेनानी हाल में डिजिटल लाइब्रेरी जल्दी से जल्दी बनाई जाए। समरजीत सिंह प्रवक्ता ने बताया कि पौधों की देखभाल व प्रांगण की सफाई के लिए एक कर्मचारी का प्रावधान किया जाए तथा पेड़- पोधों में पानी डालने के लिए तथा ममोरियल की सफाई के लिए समरसिबल पम्प का प्रावधान किया जाए।

समिति के कोषाध्यक्ष लेखराज सिंह राघव व इंद्र सिंह हंस ने कहा कि इस मुहिम में हम मिलकर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों व शहिद परिवारों को जोड़ने का काम करेंगे ताकि स्वतंत्रता सेनानियों व शहिदों को पूरा सम्मान मिलता रहे। स्वतंत्रता सेनानी प्रांगण को विकसित करने बारे विचार विमर्श हुआ तथा समिति के कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी।

आज के समारोह में कपूर सिंह दलाल, सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान, लेखराज सिंह राधव, ईन्दर सिंह हंस, समरजीत सिंह बिलासपुर प्रवक्ता, अतर सिंह सिंधु, बलजीत सरपंच सुखराली, सुरेंद्र यादव सहरावन, जगदीश झाड़सा, राहुल यादव, जगबीर सिंह, योगेश यादव, सुबेदार मेजर सतबीर शर्मा, अवतार सिंह भांभू ,अशोक गहलोत अमेठी, सभा सिंह तुर्कापुर आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!