हुड्डा ने तो अपने हिसाब के कागज ही जला दिए, जनता को क्या बताएंगे, विधानसभा चुनाव में इनका बस्ता भी नहीं खुलेगा : सीएम नायब सैनी

जगाधरी रैली में हुड्डा पिता-पुत्र को सीएम नायब सैनी ने आड़े हाथों लिया

कांग्रेस में सैलजा-रणदीप और हुड्डा बाप-बेटे के बीच जनता का पैसा बांटने और खान आवंटन की लड़ाई : सीएम नायब सैनी

हुड्डा 10 साल शासन में रहे, किसानों का हित करने से किसने रोका था, उनकी सोच भ्रष्टाचार वाली : सीएम नायब सैनी

जनता के आशीर्वाद से भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही : सीएम नायब सैनी

चंडीगढ़ /  जगाधरी 18 अगस्त। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जगाधरी विधानसभा के लिए छछरौली अनाजमंडी में “नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली“ की। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस और हुड्डा पिता-पुत्र को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं रहा तो एक मनघडंत शोशा छोड़कर यात्रा निकालते घूम रहे हैं। नायब सैनी ने कहा कि हम तो जनता को हर साल हिसाब देते हैं, लेकिन हुड्डा का क्या करें, इन्होंने तो अपने हिसाब के कागज ही जला दिए हैं, उनके बही-खाते फटे पड़े हैं। अब बाप-बेटा हिसाब मांगते घूम रहे हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसा और कहा कि सैलजा और रणदीप सुरजेवाला अपना अलग गुट चला रहे हैं, दूसरी तरफ बाप-बेटा का अपना निजी गुट है। इनमें लड़ाई हरियाणा के भले के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार करके जनता के रुपये बांटने और खान आवंटन के लिए है। अब फिर हुड्डा और कांग्रेसी जनता को लूटने का सपना देख रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट की तो इनका पेट खराब हो गया। हुड्डा जनता को लूटने का सपना देखते रह जाएंगे और 4 अक्टूबर को भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैंने हुड्डा से पांच सवाल किए थे, आज तक उनका जवाब नहीं दिया जा रहा। अब हुड्डा किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं,उनसे जनता पूछती है कि जब 10 साल उनकी सरकार रही, वे स्वामीनाथन कमेटी के चेयरमैन भी थे तब किसानों का हित करने से उन्हें किसने रोका था। सच्चाई ये है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों के हित में नहीं सोच सकते, उनकी सोच भ्रष्टाचार और किसानों के नाम से रुपये खाने की है। अब वे झूठ बोलकर जनता को बरगला रहे हैं। लेकिन जनता इस बार विधानसभा चुनाव में उनका बिस्तरा गोल कर उनका खाता भी नहीं खुलने देगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दे रही और जनता के आशीर्वाद से भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है। इस मौके पर जगाधरी के विधायक और कृषी मंत्री कंवर पाल, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, राजेश सपरा, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, ईश्वर, रमेश ठसका, भोपाल खदरी, रामनिवास गर्ग, रामपाल नंबरदार, कृष्ण सिंगला, विपुल गर्ग, कल्याण सिंह, प्रवीण गर्ग, सीमा गुलाटी, बलविंद्र, जगदीश विद्यार्थी,अंकित गोयल समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

*दीपेंद्र अपने पिता के कार्यकाल का हिसाब भी दें*

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि हरियाणा में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। दीपेंद्र अपने पिता के कार्यकाल का हिसाब भी दें और बताएं कि कितनों को रोजगार दिया था। दरअसल दीपेंद्र हुड्डा हमेशा एसी में रहते थे और उन्हें कुछ पता ही नहीं था कि हो क्या रहा है। एक गरीब व्यक्ति उन्हें वोट देता था और नौकरी के लिए ठोकरे खाता था। हमने जनता में विश्वास पैदा किया और युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी दी। कांग्रेस के समय में नौकरी की बात आती थी तो लोग कहते थे कि मंत्री का बेटा एसडीएम लगेगा, इंस्पेक्टर लगेगा लेकिन अब हमारी सरकार में नौकरी का रिजल्ट आता है तो पता चलता है कि एक गरीब का बेटा एचसीएस लग गया।

*100-100 गज के प्लॉट पर हुड्डा ने राजनीति की*

जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 100-100 गज के प्लॉट पर राजनीति की, लोगों को न कागज दिए न कब्जा। लेकिन भाजपा ने लोगों को प्लॉट भी दिए कागज भी दिए और प्लॉट पर कब्जा भी दिलवाया। इससे आगे बढ़कर हमने पोर्टल खोल दिया है, जो पात्र परिवार हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें 100-100 गज के प्लॉट दे दिए जाएंगे। हमने शहरी आवास योजना के तहत भी लोगों को 30-30 गज के प्लॉट दिए। रोडवेज में फ्री यात्रा करने के लिए 84 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड दिए।

*राहुल देते हैं शिगूफा, हुड्डा बरगलाते रहते*

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की जनता से झूठ बोल रहे हैं। हुड्डा सुबह राहुल गांधी को फोन करते हैं और राहुल उन्हें एक शिगूफा दे देते हैं। हुड्डा उसी शिगुफे को जनता के सामने गाते फिरते हैं। अब हुड्डा बोल रहे हैं कि बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार रुपये कर देंगे, लेकिन 10 साल सरकार रही तो 500 रुपये से आगे नहीं बढ़ पाए। 2013-14 में एक हजार करने का वादा किया लेकिन दी नहीं। बाद में भाजपा ने पेंशन बढ़ाई। आज पूरे देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा 3 हजार रुपये पेंशन मिलती है। हुड्डा झूठ बोलकर चले जाते हैं, लेकिन हम काम करते हैं।

*हुड्डा ने 24 घंटे बिजली नहीं दी*

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर में बिजली रैली की थी और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वे नहीं दे पाए। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली दी और अब हरियाणा में घरों की छत पर दो किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का काम कर रहे हैं। शुरुआत में एक लाख परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगेगा, काम शुरू भी हो चुका है। पैनल लगाने में एक लाख 10 हजार का खर्च आएगा, इनमें से 60 हजार केंद्र की मोदी सरकार और 50 हजार हरियाणा की भाजपा सरकार देगी। परिवार का कोई खर्च नहीं होगा और बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा। हम यहां 7 हजार करोड़ से थर्मल प्लांट बना रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालों को बिना गारंटी के 1 लाख 56 हजार लोगों को लगभग 200 करोड़ का लोन दिया गया। 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाली छात्राओं को 1 लाख 11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशी दी जा रही है। 19 लाख 95 हजार किसानों के खाते में सम्मान निधी भेजी जा रही है। भाजपा जनता के हित के लिए काम कर रही है। सड़क, रेलवे ओर एयर कनेक्टिवीटी हरियाणा में सबसे बेहतर है। हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं।

*हुड्डा बाप-बेटा भी जनता को हिसाब दें, जगाधरी के लिए एक काम बताएं जो किया हो : कृषि मंत्री कंवर पाल*

जगाधरी। जन आशीर्वाद रैली में जगाधरी के विधायक और कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि कांग्रेस का धन्यवाद है कि वे हिसाब मांग रहे हैं। हमारे तो प्रधानमंत्री खुद अपना हिसाब जनता को देते हैं और हम भी जनता को हिसाब देंगे। लेकिन हुड्डा बाप-बेटा भी जनता को हिसाब दें। जगाधरी में भरपूर विकास हुआ, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने शासनकाल में किए हुए 10 काम भी नहीं गिनवा सकते तो इस हलके के लिए किए हों। मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा ने जितनी स्पीड से काम किया है, उतनी स्पीड से आज तक किसी भी सरकार ने काम नहीं किया। हुड्डा 24 घंटे बिजली देने का वादा करते थे, हम कहते हैं कि सिर्फ ये बता दो कि 24 घंटे बिजली देने के लिए काम कहां से शुरू हुआ या नहीं, उन्होंने तैयारी भी नहीं की। भाजपा ने 24 घंटे बिजली दी और 40 प्रतिशत रेट घटाकर दी। अब भी हम 2500 करोड़ के फायदे में हैं। जगाधरी में बिजली पर 120 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, अमेरिका से भी बढ़कर यहां की बिजली व्यवस्था होगी। कंवर पाल ने कहा कि कांग्रेस के शासन में लूट खसोट थी और अब फिर वे जनता और हरियाणा को लूटने का सपना देखने लगे हैं। हमें हरियाणा को देश का सिरमौर बनाए रखने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करना है और जनता इस बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बना रही है।

*खूब करवाया विकास*

कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा ने छछरौली में कॉलेज बड़ा करवाया, आईटीआई बनवाई, प्रताप नगर में आईटीआई का निर्माण हुआ और तहसील बनाई। मंडी का विस्तारर किया गया, 17 स्कूलों को अपग्रेड किया, जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। सीटीपी बनवा रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहा है। ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया।

error: Content is protected !!