मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घोषणाओं पर घोषणा करके हरियाणा वासियों को झांसे देकर क्यों ठग रहे थे? विद्रोही

ऐसी-ऐसी घोषणाएं करने का क्या औचित्य था? जो हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पुरी न की जा सके : विद्रोही

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब बड़ी मासूमियत से कह देंगे कि वे तो इन घोषणाओं को लागू करना चाहते हैं लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग लागू नहीं होने दे रहा : विद्रोही

18 अगस्त 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेद प्रकाश विद्रोही ने कहा कि हर जागरुक व्यक्ति व राजनीतिक विश्लेषक जानता था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव के साथ होने तय है1 सुप्रीमकोर्ट के जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर तक चुनाव करवाने के आदेश के बाद सभी को पता था हरियाणा में अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव होंगे1 स्वयं मैं विभिन्न टीवी चैनलों में विगत 50 दिनों में कई बार कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा 20 से 25 अगस्त के बीच हो जाएगी1 लेकिन चुनाव आयोग ने तो मेरे अनुमान से भी 5-7 दिन पहले 16 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान करवाने की घोषणा कर दी1

ऐसी स्थिति में विद्रोही सवाल किया जब यह तय था कि 20 अगस्त के आसपास हरियाणा में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी, फिर 25 जुलाई से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घोषणाओं पर घोषणा करके हरियाणा वासियों को झांसे देकर क्यों ठग रहे थे? ऐसी-ऐसी घोषणाएं करने का क्या औचित्य था? जो हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पुरी न की जा सके1 साफ है झांसेबाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुनियोजित रणनीति के तहत आम लोगों की वोट हड़पने घोषणाओं के झासे देकर लोगों को ठग रहे थे1 क्योंकि वे जानते थे यह घोषणाएं झांसे हैं जो उन्हें पूरी नहीं करनी1 चुनाव घोषणा होते ही वे बड़ी मासूमियत से कह देंगे कि वे तो इन घोषणाओं को लागू करना चाहते हैं लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग लागू नहीं होने दे रहा1

विद्रोही ने कहा जो मुख्यमंत्री व सत्तारूढ़ दल भाजपा सब कुछ जानते हुए भी इस तरह की झूठी घोषणाएं करके झांसे देकर जनता की वोट हड़पने की रणनीति बनाकर चुनाव मैदान में उतरे वह दल भाजपा कितना बड़ा झूठा, ठग, झांसेबाज, जनविरोधी दल है बताना भी बेमानी1 ऐसी स्थिति में हरियाणा की जनता बखूबी से समझती है और झांसेबाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा को वोट की चोट से एक अक्टूबर को सत्ता से तड़ीपार करके प्रदेश में जनहितैषी जनता के मन की आवाज के अनुसार सरकार चलाने को प्रतिबद्ध कांग्रेस की सरकार बनाकर हरियाणा व सभी हरियाणवियों का चहुंमुखी विकास व हित करने का रास्ता साफ करेगी1

Previous post

हरियाणा के 1.20 लाख कर्मचारियों की नौकरियों की सुरक्षा पर संकट : अनुराग ढांडा

Next post

क्यों दे टिकट ? हरियाणा में कांग्रेस दावेदारों की बढ़ी दुविधा, पहले नारनौल अब दिल्ली में आवेदकों का हो रहा है इंटरव्यू 

You May Have Missed

error: Content is protected !!