उपमंडल न्यायालय में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया पटौदी की सीनियर सिविल जज नेहा यादव ने ध्वजारोहण किया बच्चों को जज नेहा यादव ने पारितोषिक देकर हौसला-अफजाई की फतह सिंह उजाला पटौदी । बार एसोसिएशन पटौदी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि माननीया सीनियर सिविल जज नेहा यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ माननीय सिविल जज आदित्य व सिविल जज अक्षय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी जज साहिबान का बार के सम्माननीय अधिवक्ताओं ने फूलों के बुके देकर स्वागत व सम्मान किया गया। बार के सीनियर अधिवक्ताओं ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखते हुए आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देनें वाले महान स्वतंत्रता सेनानी को याद किया। आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय लोकतंत्र को विश्व का सबसे बेहतरीन लोकतंत्र बताया। इस 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आए विभिन्न स्कूलों से आए छोटे छोटे बच्चों ने शानदार भाषण , कविताएं के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया । बार एसोसिएशन पटौदी के सचिव समशेर छिल्लर ने बताया कि बार एसोसिएशन पटौदी की तरफ से सभी बच्चों को जज नेहा यादव ने पारितोषिक देकर उनका हौसला-अफजाई व मनोबल बढ़ाने के साथ साथ खुले मन से बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की । इस सुअवसर पर बार प्रधान विशाल सिंह , सचिव समशेर छिल्लर , उपप्रधान सोमदत्त, सहसचिव सुशीला भारद्वाज, बार कौंसिल के को-ऑपटिव मेम्बर अविनाश यादव एडवोकेट रुपसिंह,सहित वरिष्ठ एडवोकेट विजय यादव, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह राघव, एडवोकेट रविंद्र चौहान, पूर्व प्रधान राहुल यादव, पूर्व प्रधान संदीप यादव, पूर्व सचिव भूपेंद्र सिंह , पूर्व सचिव गजेन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव सुधीर, एडवोकेट नवल यादव , विनोद लाम्बा व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे। Post navigation अधिकारी बदल गए, जगह बदली गई लेकिन व्यवस्था नहीं बदली ! … पटौदी में कांग्रेस क्या हार की है ट्रिक बनाएगी या फिर !