मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 2210 करोड़ रूपये की 380 परियोजनाओं का शिलान्यास करके प्रदेश को ठगा है : विद्रोही
इन 380 परियोजनाओं का बजट कहां है? क्या किसी एक भी परियोजना के निर्माण के लिए टेंडर जारी हुआ? जब निर्माण टेंडर जारी नही हुआ, फिर निर्माण कैसे शुरू होगा? विद्रोही
भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री रोज घोषणाओं के नये-नये जुमले उछालकर अनैतिकता की तो सभी हदे पार कर रहे है, साथ में आम हरियाणावासियों को ठग भी रहे है : विद्रोही

14 अगस्त 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों में आमजनों की वोट हडपने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री रोज घोषणाओं के नये-नये जुमले उछालकर अनैतिकता की तो सभी हदे पार कर रहे है, साथ में आम हरियाणावासियों को ठग भी रहे है। विद्रोही ने कहा कि ठीक चुनाव से पूर्व की जा रही घोषणाएं जब जमीनी धरातल पर उतरनी नही, बजट में बजट राशी का प्रावधान नही, फिर ऐसी कोरी घोषणाओं का औचित्य क्या है? अब मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 2210 करोड़ रूपये की 380 परियोजनाओं का शिलान्यास करके प्रदेश को ठगा है। मंगलवार को जो 2210 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिलान्यास नौंटकी वातानुकुलित भवनों में बैठकर की और प्रदेश के विभिन्न जिलों में लघु सचिवालयों के वातानुकुलित कमरों में शिलान्यास पत्थर लगाकर मीडिया फोटो इंवेट की है, वह शिलान्यास के नाम पर क्रूर मजाक है।
मुख्यमंत्री द्वारा किये गए कथित 380 परियोजनाओं का शिलान्यास वातानुकुलित भवनों में कर दिया, मीडिया फोटो इंवेट भी कर लिया, लेकिन एक भी परियोजाना का शिलान्यास एक भी जगह सम्बन्धित जमीन पर नही हुआ जो प्रदेश की जनता के साथ क्रूर मजाक नही तो और क्या है?
विद्रोही ने सवाल किया कि इन 380 परियोजनाओं का बजट कहां है? क्या किसी एक भी परियोजना के निर्माण के लिए टेंडर जारी हुआ? जब निर्माण टेंडर जारी नही हुआ, फिर निर्माण कैसे शुरू होगा? जिन परियोजनाओं का न निर्माण शुरू हुआ और न ही उनके लिए बजट राशी का प्रावधान है, फिर चुनाव के समय ऐसी परियोजनाओं का शिलान्यास जनता के साथ ठगी नही तो और क्या है? वोट हडपने के लिए भाजपा व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अनैतिकता की सभी हदे पार कर रहे है। इसी तरह रेवाडी जिले के लिए भी 85 करोड़ 24 लाख की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास रेवाडी लघु सचिवालय के वातानुकुलित कमरे में मीडिया फोटो इंवेट के लिए किया और जो फोटो विभिन्न अखबारों में छपी है, उसे देखकर कोई भी सजह अनुमान लगा सकता है कि वातानुकुलित कमरों में शिलान्यास पट लगाकर मीडिया इंवेट करके किस तरह लोगों को ठगा जा रहा है। वोट हडपने के लिए जिस तरह भाजपा गिर कर रही है और अलोकतांत्रिक परम्पराओं को बढ़ावा देकर चुनाव को एक मजाक बना रही है।