बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महासंगठन करेगा राज्य स्तरीय मैराथन में भागीदारी

बोध राज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महासंगठन करेगा राज्य स्तरीय मैराथन में 11 अगस्त को भागीदारी – बोध राज सीकरी

गुरुग्राम, 9 अगस्त। एच.आई.वी. (एड्स) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से आई.सी.सी. प्रोग्राम के तहत रेड रन यानी पाँच किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन लेजर वैली में सरकार द्वारा रविवार प्रातः दस बजे किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता दिखायेंगे हरी झंडी। कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित।

बोध राज सीकरी ने फ़ोन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता जी से बात की और उन्हें इस महान आयोजन के लिए बधाई भी दी और बिरादरी की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। पंजाबी बिरादरी महासंगठन इस नेक काम के लिए स्पान्सर के नाते भाग लेगी और खाने के पैकेट, टी शर्ट, पानी आदि मुहैया कराएगी। बिरादरी के वालंटियर भी उपस्थित रहेंगे सेवा करने के लिए और जो योग्य होंगे, वे मैराथन में भाग भी लेंगे। आओ मिल कर गुरुग्राम को स्वास्थ्य बनाये और राष्ट्र को ऐड मुक्त।

Previous post

सीपीएलओ व एलसीएलओ की समस्याओं का समाधान करें सरकार वरना सड़कों पर उतरेंगे : जयहिंद

Next post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने 90 विधानसभाओं में नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी व संयोजक

You May Have Missed

error: Content is protected !!