तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री

Bybharatsarathiadmin

Aug 4, 2024 #aap party haryana, #haryana bjp, #haryana congress, #haryana sarkar, #INLD, #jjp, #पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया, #पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, #पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, #भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती उषा प्रियदर्शनी, #भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली की पत्नी श्रीमती गीता कौशिक, #मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी, #मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, #राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, #विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी पत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता, #शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, #श्रीमती बनतो कटारिया, #संत कबीर कुटीर चंडीगढ़ (मुख्यमंत्री निवास)

त्यौहार हमारे समाज में आपसी प्यार और मेल मिलाप में भरते हैं रंग

प्रधानमंत्री के विजन से जुड़ कर एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं

चंडीगढ़ 4 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। तीज महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसे बड़े गर्व व हर्षोल्लास के साथ मनाती है। यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री आज अपने निवास संत कबीर कुटीर पर तीज महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता कटारिया, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने इस अवसर पर लगाई गई हरियाणवी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। सूचना, जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा तीज उत्सव पर बनाई गई लघु फिल्म भी दिखाई गई और महिलाओं ने तीज उत्सव का लुत्फ उठाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सावन एवं बरसात के महीने में एक पेड़ मां के नाम लगाने का विजन दिया है ताकि वायु प्रदूषण खत्म हो सके। इसलिए सभी नागरिक अपने घरों में होने वाले उत्सव एवं पवित्र त्यौहारों पर इस अभियान से जुड़ें और संकल्प लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।

उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के साथ ही देश में त्योहारों की श्रृंखला की शुरुआत हो जाती है इसलिए कहा गया है कि आ गई तीज बो गई त्योहारों के बीज। तीज का त्यौहार हमारे समाज में आपसी प्यार और मेल मिलाप में रंग भरने का कार्य करता है, इसलिए हमें इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियों को अच्छे संस्कार मिल सके। इसके साथ ही प्रकृति भी हरी चादर ओढ़ कर लोगो में नई उमंग भरने का कार्य करती है और पेड़ों पर झूले डालकर महिलाएं बड़े उत्साह के साथ झूला झूलती हैं। हरियाणा सरकार इस उत्सव को बढ़ावा देने के लिए कृत्संकल्प है।

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। मुख्यमंत्री ने तीज महोत्सव में पधारी महिलाओं को कोथली- सिंधारा भेंट किया।

इस अवसर पर बहुत ही सुन्दर और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इनमें लागे सै प्यारा सावन का नजारा, सच्ची कहूं मैने जान से भी प्यारा, मेरे कालजे मे छा रहा सै, सावन की ऋतु आई बड़े दिनों के बाद राम जी ने झड़ी लगाई, रिमझिम रिमझिम रंग बरसे आया तीजों का त्यौहार झूलन जांगी हे मां मेरी बाग में, गंगा जी तेरे खेत में गड़े हिलाने चार कन्हैया तेरे संग रुक्मण नाच रही, बम लहरी नामक बेहतरीन हरियाणवी रागनी, हरियाणवी आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर महिलाएं भारी संख्या में झूमती हुई नजर आई।

हरियाणवी प्रदर्शनी में दूध बिलोना, रंग बिरंगी चूड़ियां, मेहंदी, हाथ की चक्की, ओखली मुस्सल, घाघरा चुनरी के साथ-साथ राखी गढ़ी में मिले प्राचीन बर्तन शामिल रहे। महिलाओं ने झूलों के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी पत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता, शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, श्रीमती बनतो कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली की पत्नी श्रीमती गीता कौशिक, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृतिक विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खनगवाल, पूर्व मंत्री श्रीमती कविता जैन, पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती उषा प्रियदर्शनी, श्रीमती बबीता फोगाट, श्रीमती सरोज सिहाग, श्रीमती सुमित्रा चौहान, श्रीमती रोजी मलिक, श्रीमती सुषमा गुप्ता सहित अनेक महिलाओं ने उत्सव में भाग लिया।

error: Content is protected !!