गुरुग्राम : गुरुग्राम में बीते रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामपुर फ्लाईओवर के पास मानेसर क्षेत्र में हुआ। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही जाते आज पुलिस व संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क हादसे में जान गवाने वाले मृतक युवक की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हेमंत मीणा के रूप में हुई है। वहीं एक कांवड़िए के दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। कांवड़ियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस कर्मचारियों ने कांवड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया सड़क पर कोई बड़ा बवाल ना खड़ा हो जाए इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया।दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की खबर के बाद दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों को गुरुग्राम के राजीव चौक से डायवर्ट किया गया है, जबकि जयपुर से दिल्ली आ रहे वाहनों को कुंडली मानेसर एक्सप्रेस वे और मानेसर के साथ लगते इलाकों से डायवर्ट किया गया। Post navigation “कोचिंग सेंटर हादसा” …… प्रशासन सदा हादसों की इंतज़ार क्यों करता है? स्वीप के दौरान 58701 मीट्रिक टन कचरा बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट पहुंचाया गया