हमारा उद्देश्य ……… छोटी सी जिंदगी है, हँसो और हसाओ..

हिसार – आज वानप्रस्थ सीनियर सिटिजन क्लब में डी सी बी बैंक हिसार के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन के लिए हल्के फुलके मौज मस्ती से भरपूर छोटे – छोटे खेलों का आयोजन किया गया।

क्लब के महासचिव डा: जे. के. डाँग ने कहा कि करोना महामारी के बाद वरिष्ठ नागरिकों का आना जाना , समूहों में बैठना , गपशप लगाना प्राय: कम हो गया है । धीरे- धीरे वह इस स्थिति से उबरने का प्रयास कर रहे हैं ।ऐसे में क्लब के परिसर में हल्के फुलके , शरीर एवं मस्तिष्क को तरोताज़ा रखने के लिए मौज- मस्ती से भरपूर मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसका सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया।ऐसे खेल मनोरंजन के साथ साथ जीने की कला भी सिखाते हैं.

खेलों का संचालन करते हुए डा: सुनीता शिओकंद , श्रीमती वीना अग्रवाल एवं श्रीमती सुनीता महतानी ने कई मज़ेदार गुदगदाने वाले खेल खिलाए

श्रीमती वीना अग्रवाल ने एक दिलचस्प खेल ‘बूझो कितने पैसे ‘ खिलाया । एक पारदर्शी डब्बी में एक, दो और पांच के सिक्के रखे हुए थे। सदस्यों को बंद डिब्बी को हाथ में ले कर बताना था कि इसमे कितनी रकम है ? जो सदस्य सही रक़म के आसपास होगा , वह विजेता होगा । सब सदस्यों ने अपने अपने अनुमान लगाए ।

इस खेल में संतोष ने ₹ 200-व शाजिया सैनी ने भी ₹200 का अनुमान लगाया जबकि उस डिब्बिया में ₹206 /- थे । अत: दोनों को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया।

सदस्यों के अनुरोध पर शाज़िया सैनी ने बड़े रोचक ढंग से तम्बोला खेल खिलाया । तंबोला के विजेता रहे श्रीमती सुनीता महतानी, डा: जे के डाँग, डा: इन्दु , श्री नरेश बंसल, श्री करतार सिंह, डा: एस. के . अग्रवाल, सुमित , बी के सिंह श्री मती शकुंतला एवं डा चौहान सहित दस सदस्यों ने इनाम जीते

मानसून के चलते हुए सावन मास पर टीम खेल का संचालन डा: शिओकंद ने किया । इस खेल में सदस्यों की इंद्रधनुष के रंगों पर सात टीम बनाई गई । जिसमें हर टीम को एक मिण्ट के लिए बिना रुके गाने सोच कर बोलने थे और एक मिण्ट में किसी थीम पर बिना रुके बोलना था ।इस प्रतियोगिता में डा: डाँग , डा: सैनी , श्री आर. सी . शर्मा , श्री अमी लाल की पीले रंग की टीम को विजेता घोषित किया गया। डा: डाँग को ज़िंदगी थीम पर एक मिण्ट बिना रुके बोलने के लिये कहा गया । डा: डाँग ने ज़िंदगी के हर पहलू को छूते हुए एक मिण्ट के लिए अपने विचार रखे और अपनी टीम को अंक दिलवाए वहीं डा: सैनी ने ज़िंदगी थीम पर गाने गाकर अपनी टीम को विजय दिलाई। दूसरे स्थान पर रही डा: चौहान , श्री नरेश बंसल और राज गर्ग की ऑरेंज टीम ।

बढ़िया प्रदर्शन के लिए सदस्यों को सांत्वनामूलक पुरस्कार भी दिए गए

दो घण्टे से अधिक चले इस खेल प्रतियोगिता में सदस्यों ने खूब आनंद लिया और भरपूर रुचि दिखाई और मस्ती की ऐसे मनोरंजन भरे पल हमें दैनिक जीवन की चिंताओ से कुछ समय के लिए दूर ले जाते हैं

डा: डाँग ने कहा कि सदस्यों की माँग पर भविष्य में भी ऐसे मन- लुभावन खेलों का आयोजन किया जाएगा और शीतक़ालीन इनडोर खेलों की प्रतियोगिता करवाई जाएगी । समापन पर डा: डाँग ने डा: शिओकंद, श्रीमती सुनीता महतानी , श्रीमती वीना अग्रवाल एवं साज़िया का नए नए खेलों से सदस्यों मनोरंजन कराने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने श्री भरत भूषण – शाखा प्रबंधक , श्री रोहित ठकराल और श्रीं कर्ण मुंजाल का इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया

error: Content is protected !!