रात 2.30 बजे सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार, अवैध खनन से जुड़ा है मामला भारत सारथी कौशिक हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने शनिवार (20 जुलाई 2024) को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को रात 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने पंवार को अवैध खनन के मामले में यह कार्रवाई की है. ईडी की टीम उन्हें अंबाला ऑफिस के लिए लेकर निकली है। बता दें कि पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े एक मामले में ईडी की टीम ने विधायक सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां छापेमारी की थी। वहां से ईडी को कई अहम सबूत मिले थे। इसके बाद अब सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट किया गया है। ईडी पंवार के घर से ले गई थी कई दस्तावेज इसके बाद ईडी पंवार के घर से कई दस्तावेज लेकर गई थी, इसी मामले में गिरफ्तारी बताई जा रही है। सेक्टर 15 स्थित विधायक की कोठी के सामने सन्नाटा पसरा है। रोजाना की तरह फरियादियों का जमावड़ा नहीं है। Post navigation अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो अक्टूबर में प्रदेश की जनता इनका हिसाब चुकता कर देगी – दीपेन्द्र हुड्डा कर्मचारियों व जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों ने सरकार की ले रखी है सुपारी : जयहिंद