वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशिकांत शर्मा ने मोहनलाल बड़ौली का स्वागत कर शुभकामनाएँ दी

शीघ्र अतिशीघ्र ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन हरियाणा प्रदेश में भी किया जाए। इस बारे में पुनः वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन की ओर से माँग पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को सौंपा

गुरुग्राम\चंडीगढ़, 18 जुलाई – ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों ने बुधवार को संत कबीर कुटीर मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक बड़ौली से मुलाक़ात की और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर श्री बड़ौली को शुभकामनाएं दी तथा ख़ुशी जतायी । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशिकांत शर्मा ने श्री मोहनलाल बड़ौली का स्वागत कर शुभकामनाएँ दी और श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वागत करते हुए कहा कि धर्मनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ, संगठन शक्ति के पुंज श्री मोहनलाल बड़ौली को भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ब्राह्मण समाज के लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों और समाज को साथ लेकर चलता है

श्री शर्मा ने आगे कहा कि भारत वर्ष में कई प्रदेशों में ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन किया जा चुका है और हरियाणा सरकार को भी कई बार प्रतिवेदन दिया यह हमारी माँग है कि इसे शीघ्र अतिशीघ्र ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन हरियाणा प्रदेश में भी किया जाए।और इस बारे में पुनः वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन की ओर से माँग पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को सौंपा।चेयरमैन शर्मा ने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी ब्राह्मण समाज को हमारी जनसंख्या के आधार पर उचित टिकट भाजपा पार्टी को देनी चाहिए ।

सानिध्य रहा पंडित रामबिलास शर्मा पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता,पूर्व विधायक श्री टेकचदं शर्मा, पूर्व विधायक श्री नरेश कौशिक,उमेश कौशिक गोहना एंवम वर्ल्ड ब्राह्मण प्रदर्शन की ओर से वायस चेयरमैन सुखबीर श,र्मा एडवाइज़र श्री डॉक्टर राधेश्याम शर्मा पूर्व उप कुलपति,उप प्रधान श्री प्रह्लाद शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री बलबीर शर्मा,प्रदेशाध्यक्ष ज़िले सिंह पिचौलिया और प्रदेशभर से प्रत्येक ज़िले से पदाधिकारी और सदस्य गण शामिल हुए ।

Previous post

डीजीपी हरियाणा की पुस्तक ‘वायर्ड फॉर सक्सेस‘ का केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने किया लोकार्पण

Next post

राव दान सिहं के देश भर में लगभग 15 व्यापारिक प्रतिष्ठानों, फार्म हाउसो व घरों पर ईडी की एक साथ रेड

You May Have Missed

error: Content is protected !!