भाजपा विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए सत्ता बल पर सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग कर रही है : विद्रोही

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाले पिछडे वर्ग सम्मेलन के लिए भीड़ ढोने के लिए 450 रोडवेज बसों को लगाना सत्ता दुरूपयोग है : विद्रोही

जिस क्रीमीलेयर सीमा को भाजपा 6 लाख रूपये से बढाकर 8 लाख रूपये करने व उसमें कृषि आय न जोडने के नाम पर पिछडे वर्ग को भावनात्मक रूप से ठग रही है, क्यो वह उचित है? विद्रोही

16 जुलाई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए सत्ता बल पर सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग कर रही है। विद्रोही ने कहा कि आज महेन्द्रगढ़ मेें होने वाले भाजपा केे प्रदेश स्तरीय पिछडे वर्ग सम्मेलन के लिए हरियाणा भाजपा सरकार ने प्रदेशभर में 450 रोडवेज बसों को लोगों को ढोने के लिए लगाया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन के लिए भीड़ ढोने के लिए 450 रोडवेज बसों को लगाना सत्ता दुरूपयोग है। पूरा हरियाणा जानता है कि महेन्द्रगढ़ मेें आज हुआ पिछडा वर्ग सम्मेलन विशुद्ध रूप से चुनावी कार्यक्रम है। किसी भी चुनावीे कार्यक्रम के लिए सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग सत्ता का नग्न नाच नही तो और क्या है? साथ में लोकतांत्रिक परम्पराओं व मर्यादाओं का भी हनन है। भाजपा ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी मोदी सरकार नेे सरकारी संसाधनों से की थी। आज उसी तर्ज पर हरियाणा में भाजपा सत्तारूढ़ होने का फायदा उठाकर अक्टूबर विधानसभा चुनाव की तैयारीे भी सरकारी संसाधनों से कर रही है जिसकी जितनी निंदा की जाये, वह कम है। 

विद्रोही ने कहा कि भाजपा पिछडे वर्ग की वोट हडपने के लिए पिछडे वर्ग को सुविधाओं का कथित लालीपोप देकर ठग रही है। सवाल उठता है कि जिस क्रीमीलेयर सीमा को भाजपा 6 लाख रूपये से बढाकर 8 लाख रूपये करने व उसमें कृषि आय न जोडने के नाम पर पिछडे वर्ग को भावनात्मक रूप से ठग रही है, क्यो वह उचित है? भाजपा से पिछडा वर्ग जानना चाहता है कि जिस क्रीमीलेयर सीमा को 6 से 8 लाख रूपये करने की बात कर रही है, उस क्रीमीलेयरे को 9 साल पूर्व 8 लाख रूपये से घटाकर 6 लाख रूपये भी भाजपा सरकार ने करके पिछडे वर्ग के साथ भारी अन्याय व धोखाधडी  की थी। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को तांक पर रखकर भाजपा ने ही क्रीमीलेयर में कृषि आय जोडकर पिछडे वर्ग के साथ भारी अन्याय किया था। अब वोट हडपने के लिए उसी अन्याय को दूर करने के लिए 10 वर्ष पूर्व की व्यवस्था को लागू करना यदि पिछडे वर्ग के लिए तोहफा है तो पिछडे वर्ग के साथ धोखाधडीे क्या होती है? विद्रोही ने कहा कि मोदी-शाह-भाजपा इतने षडयंत्रकारी है कि पहले लोगों का हक छिनते है और फिर वोट हडपने उसी हक को वापिस देने के नाम पर लोगों को ठगकर उनसे छल करते है। हरियाणा पिछडा वर्ग इस कटु सत्य को समझ चुका है और भाजपा की तिकडमी चालों, षडयंत्रों में फंसने की बजाय विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट की चोट से करारा सबके सिखाने का मन बना चुका है।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!