जयहिंद का ऐलान – जैसे को तैसा, हरियाणा में असली विपक्ष कौन ?

कांग्रेस जेजेपी की जयहिंद को समर्थन ना देने की क्या हैं मजबूरी

हरियाणा में कुछ ही राजनीतिक घरानों के पास हैं राजनीतिक ताकत

जनता दरबार लगाने वाले जयहिंद अब खुद जाएंगे जनता के दरबार में

रौनक शर्मा

रोहतक :– जयहिंद हरियाणा के भ्रमण पर निकले हुए हैं और हरियाणा में अलग अलग जिलों में जाकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं प्रेस वार्ता के दौरान जयहिंद हरियाणा की अलग अलग राजनीतिक पार्टियों से विपक्ष के नाम पर अपने लिए राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांग रहे हैं लेकिन ना तो हरियाणा में कांग्रेस जयहिंद को समर्थन देने को तैयार हैं और ना ही जेजेपी जयहिंद को राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन देने को तैयार हैं दोनो के पास मिलाकर लगभग 42 के करीब विधायक हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव के लिए ना तो कांग्रेस अपना राज्यसभा उम्मीदवार उतारने की इच्छुक हैं और ना ही जेजेपी, दोनो ही पार्टी एक दूसरे को उम्मीदवार उतारने बारे बयान दे रही हैं

जहां कांग्रेस जेजेपी को अपने परिवार का उम्मीदवार उतारने बारे कह रही हैं वही दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा को अपनी धर्मपत्नी आशा हुड्डा को को राज्यसभा उम्मीदवार उतारने बारे बयान दिया हैं

हरियाणा में कांग्रेस जेजेपी को लेकर चर्चाएं चली हुई हैं की जब ना तो कांग्रेस अपना राज्यसभा उम्मीदवार उतार रही हैं और ना ही जेजेपी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं क्या बीजेपी का राज्यसभा उम्मीदवार बिना लड़े ही राज्यसभा सीट जीत जायेगा और हरियाणा में बीजेपी का एक और सांसद बढ़ जाएगा हरियाणा में चर्चाओं का दौर जारी हैं की वैसे तो कांग्रेस हरियाणा में विपक्ष में हैं लेकिन हरियाणा में विपक्ष की असली भूमिका तो जयहिंद ही निभा रहा हैं जो बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों का सड़क पर उतरकर विरोध कर रहा हैं जबकि फायदा कांग्रेस उठा रही हैं वही जो काम हरियाणा में कांग्रेस को करने चाहिए वे काम हरियाणा में जयहिंद अपनी जयहिंद सेना के कमांडरो के साथ मिलकर कर रहे हैं

कांग्रेस और जेजेपी के द्वारा दी जा रही बयानबाजी के बाद जयहिंद ने भी आपा खो दिया हैं और बयान दिया हैं आगे 2 महीने बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं जो नेता या पार्टी जयहिंद के साथ जैसा करेगी भविष्य में वैसा ही पाएगी जयहिंद का कहना हैं बीजेपी सरकार का सड़को पर उतरकर संघर्ष उन्होंने किया हैं लठ जयहिंद और उसकी सेना ने खाए हैं और फायदा विपक्ष को हुआ लेकिन अब विपक्ष उन्हें अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाने से भी परहेज कर रहा हैं हरियाणा की जनता सब देख और सुन रही हैं

जयहिंद ने कांग्रेस और जेजेपी और दूसरी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओ को भी स्पष्ट कहा हैं की आप भी अपने विधायको से जयहिंद को राज्यसभा उम्मीदवार के लिए समर्थन के लिए कहे जो पिछले दिनों जयहिंद को कांग्रेस में शामिल होने बारे कह रहे थे अब वे लोग चुप क्यों हैं वे अपने नेताओ से कहे की जयहिंद का समर्थन करे नही तो जैसे को तैसा ही करेगे

You May Have Missed

error: Content is protected !!