जयहिंद प्रदेश के विधायकों के कांटैक्ट नंबर सार्वजनिक करेगे

जनता से की अपील फ़ोन कर माँगे जयहिंद के लिए समर्थन

राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए जयहिंद ने मांगा जनता से समर्थन, 7027–822–822 पर कॉल कर वोट करें

भूपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला व अन्य निर्दलीय विधायकों को लिखेंगे पत्र मिलने का मांगेगे समय : जयहिंद

सत्ता पक्ष और विपक्ष जनता में कोई भी सर्वे करवाकर अपना पहलवान उतारे: जयहिंद

21 जुलाई को होगी जयहिंद सेना के सैनिकों की मीटिंग : जयहिंद

जनता के बीच जाएंगे राज्यसभा की उम्मीदवारी के समर्थन के लिए : जयहिंद

रोहतक :~  जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। इसी विषय पर नवीन जयहिंद बीते रविवार को जयहिंद सेना के कोर कमांडरों के साथ मीटिंग की जिसमे नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुई जनता से अपील की,  जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें। इसके साथ जयहिंद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अभय चौटाला और निर्दलीय विधायकों को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगेगे। इसी बीच जयहिंद ने कहा उनके जयहिंद सेना के कोर कमांडरों की अगली मीटिंग 21 जुलाई को होगी

जयहिंद ने चुनावी दंगल में खुली छुट्टी बोलते हुए कहा की सत्ता पक्ष और विपक्ष किसी भी तरह का सर्वे करा कर अपना पहलवान उतारे । महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो ट्विटर एक्स के द्वारा जयहिंद को अपना समर्थन दे दिया हैं

जयहिंद ने बताया हम अपने जिगर के दम पर ही पिछले 20 साल सरकार से लड़े है और पिछले चार सालो का जिक्र करें तो हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा।

नवीन जयहिंद पूरे हरियाणा के विधायकों के नंबर सावजनिक करेगे वही जनता से अपील की जनता अपने क्षेत्र के विधायकों के पास फोन करके जयहिंद के लिए  समर्थन मांगे और साथ ही यह सवाल करे की अगर आपके पास  नवीन जयहिंद से अच्छा उम्मीदवार है तो उसे चुनावी दंगल में उतारे।

वही जयहिंद ने 21 जुलाई को जयहिंद सैनिकों को मीटिंग भी बुलाई हैं ताकि आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सके जयहिंद का कहना हैं की कोई भी पार्टी या सत्ता पक्ष या विपक्ष सर्वे करा ले अगर जयहिंद से ज्यादा संघर्ष करने वाला कोई भी उम्मीदवार किसी भी पार्टी के पास हैं तो वो पीछे हट जाएंगे

गौर करने योग्य बात हैं जयहिंद ने हरियाणा की जनता के जितने भी मुद्दे उठाए सरकार को पीछे हटना पड़ा और उन समस्याओं का समाधान करना पड़ा जयहिंद के द्वारा उठाए किए गए आंदोलन के चलते और जनता की उठाई गई आवाज के चलते ही अब जयहिंद ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओ की छुट्टी बोली हैं

Previous post

प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से मिलकर दी बधाई

Next post

प्लाटों का कब्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह से मिले कादीपुर के ग्रामीण

You May Have Missed