16 जुलाई को महेन्द्रगढ़ में पिछडा वर्ग सम्मेलन करने वाले अमित शाह को बताना चाहिए कि जब हरियाणा भाजपा सरकार ने पिछडे वर्ग की क्रीमीलेयर सीमा 8 लाख रूपये से घटाकर 6 लाख रूपये की और क्रीमीलेयर में कृषि आय भी जोडी गई, तब अमित शाह, मोदी कहां थे? विद्रोही अमित शाह व मोदी को बताना चाहिए कि अहीरवाल के भाजपा नेता राव इन्द्रजीत सिंह 20 सालों से राज्यमंत्री ही क्यों है? उनको केबिनेट मंत्री बनाकर हरियाणा में पिछडा वर्ग का सम्मान क्यों नही किया? विद्रोही 14 जुलाई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि जो भाजपा सरकार विगत साढ़ नौ सालों से सत्ता बल पर पिछडे वर्ग के अधिकारों पर डाका डालकर उसके संवैद्यानिक अधिकारों की कटौती करती रही, वह पिछडा वर्ग विरोधी भाजपा अब विधानसभा चुनाव आने पर पिछडे वर्ग की हितैषी होने का ढोंग कर रही है। विद्रोही ने सवाल किया कि पिछडे वर्ग की सुविधाओं व संवै़द्यानिक अधिकारों पर साढ़े नौ साला तक डाका डालकर विधानसभा चुनाव के ठीक ढाई माह पूर्व पिछडा वर्ग हितैषी होने का ढोंग करने से कौनसा पिछडे वर्ग का भला हो जायेगा। 16 जुलाई को महेन्द्रगढ़ में पिछडा वर्ग सम्मेलन करने वाले अमित शाह को बताना चाहिए कि जब हरियाणा भाजपा सरकार ने पिछडे वर्ग की क्रीमीलेयर सीमा 8 लाख रूपये से घटाकर 6 लाख रूपये की और क्रीमीलेयर में कृषि आय भी जोडी गई, तब अमित शाह, मोदी कहां थे? साढ़े नौ वर्ष तक पिछडे वर्ग के साथ हो रहे इस अन्याय पर वे दड़ क्यों मारे पड़े रहे? जब अपने अधिकारों के लिए पिछडे वर्ग के लोग पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं डालकर अपनी लडाई लड़ रहे थे, तब केन्द्र की भाजपा सरकार व हरियाणा भाजपा सरकार के वकील ने न्यायालय में पिछडे वर्ग के संवैद्यानिक अधिकारों को न देने के लिए अडंगा क्यों अटका रहे थे? विद्रोही ने पिछडे वर्ग का हितैषी होने का ढोंग करने वाले अमित शाह व मोदी से पूछा कि अहीरवाल के भाजपा नेता राव इन्द्रजीत सिंह 20 सालों से राज्यमंत्री ही क्यों है? उनको केबिनेट मंत्री बनाकर हरियाणा में पिछडा वर्ग का सम्मान क्यों नही किया? पिछडा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र अहीरवाल के बिनौला में बनने वाले रक्षा विश्वविद्यालय को मोदी-भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों से ठंडे बस्ते में क्यों डाल रखा है? पाली-महेन्द्रगढ़ में कांग्रेस-यूपीए सरकार के बनाये केन्द्रीय विश्वविद्यालय का भाजपा सरकार ने दस सालों से अपेक्षित विकास क्यों नही किया? इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बनने वाले मेडिकल कालेज व अन्य उच्च शिक्षण संस्थान विगत दस सालों से ठंडे बस्ते में क्यों पड़े हैै। अहीरवाल के महेन्द्रगढ़, रेवाडी, गुरूग्राम जिले की कांग्रेस जमाने में शुरू हुई विकास योजनाएं पूरा होने का नाम क्यों नही ले रही? विद्रोही ने सवाल किया कि प्रथम, द्वितीय श्रेणी की नौकरियों मेें पिछडे वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर योग्य उम्मीदवार न मिलने के नाम नाम पर खाली रखकर पिछडे वर्ग के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? पिछडे वर्ग के छात्रों को कांग्रेस जमाने से स्कूलों, कालेेजों, उच्च शिक्षण संस्थानों में मिल रही छात्रवृति भाजपा सरकार ने क्यों रोकी? विद्रोही ने कहा कि पिछडा वर्ग के संवैद्यानिक अधिकारों को सत्ता दुरूपयोग से हडपने वाली भाजपा अब विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पिछडा वर्ग हितैषी होने की नौटंकी करके ओबीसी समाज को ठगने का कुप्रयास कर रही हैै। Post navigation पूर्व मंत्री स्वर्गीय शेर सिंह की बेटी गीता चौधरी अपने समर्थकों के साथ “आप” में शामिल कौन जाने किस घड़ी वक्त का बदले मिजाज़ …….. वक्त के दिन और रात