हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त हिसार में अन्य 2 बस स्टैंड की मुख्यमंत्री से घोषणा करवाने बारे महानिदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी 2024 को महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन हिसार को लिखा पत्र समाजसेवी योगराज ने गत दिनों परिवहन मंत्री असीम गोयल को पत्र सोपा हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त हिसार में अन्य 2 बस स्टैंड की मुख्यमंत्री से घोषणा करवाने बारे समाजसेवी योगराज ने परिवहन मंत्री असीम गोयल को पत्र सोपा हिसार बस स्टैंड को भारी भरकम बजट खर्च करके एयरपोर्ट चौक पर बदलने की जरूरत नहीं है।हिसार में सभी रूट की बसे हिसार बस स्टैंड के पिछले गेट से ही बस के अंदर व बहार आने जानें के रास्ते से शीघ्र शुरू हो : समाजसेवी योगराज शर्मा हिसार 8 जुलाई :महानिदेशक राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी 2024 को महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन हिसार को लिखा पत्र विषय : जनता की सेवा के लिए हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त लघु सचिवालय के नजदीक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर हिसार का दूसरा बस स्टैंड व हिसार सातरोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हिसार या हिसार कैंट एरिया में हिसार का तीसरा बस स्टैंड हिसार में अन्य 2 बस स्टैंड की मुख्यमंत्री से घोषणा करवाने बारे समाजसेवी योगराज शर्मा ने गत दिनों परिवहन मंत्री असीम गोयल को पत्र सोपा सोपा। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने दी। शर्मा ने बताया कि महानिदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी 2024 को महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन हिसार को लिखा पत्र विषय : जनता की सेवा के लिए हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त लघु सचिवालय के नजदीक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर हिसार का दूसरा बस स्टैंड व हिसार सातरोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हिसार या हिसार कैंट एरिया में हिसार का तीसरा बस स्टैंड हिसार में अन्य 2 बस स्टैंड की मुख्यमंत्री से घोषणा करवाने बारे समाजसेवी योगराज ने गत दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी यह पत्र उनके निवास स्थान स्थान पर सोपा था। हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा के निवास स्थान पर समाजसेवी योगराज शर्मा ने इस मामले की जानकारी दी व उनसे मांग की गई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से नलवा हल्के के लोगो को सुविधा के लिए हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त लघु सचिवालय के नजदीक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर हिसार का दूसरा बस स्टैंड व हिसार सातरोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हिसार या हिसार कैंट एरिया में हिसार का तीसरा बस स्टैंड हिसार में अन्य 2 बस स्टैंड की मुख्यमंत्री से घोषणा करवाने कार्य करवाए हल्के की जनता को अगले 50/100 सालो में होने वाली हिसार शहर के बीचों बीच होने वाली जाम की गम्भीर समस्या से मुक्ति दिलवाए ।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लगवाए गए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर में हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया को भी यह पत्र सोपा था। शर्मा ने बताया कि हिसार साउथ बाई पास से राजगढ़ गंगवा रोड़, केमरी मंगाली रोड़, डाबड़ा रोड़, आर्य नगर बालसमंद रोड़ बसी भारी संख्या कालोनियों भविष्य में भारी संख्या में बनने वाले सेक्टर व कालोनियों की अगले 50/100 सालो बढने वाली हिसार के नलवा हल्के की भरी जनसंख्या व हिसार लघु सचिवालय परिसर व न्यालय में कार्य हेतु आने वाली हजारों की संख्या में जनता व हिसार की जनता को सभी हिसार वासियों के लिए सुविधा जनक व हिसार में शहर के बीच के जाम से निजात दिलाने की समस्या के समाधान के प्रयास हेतु बालसमंद रोड़ , राजगढ़ गंगवा रोड़, केमरी मंगाली रोड़, डाबड़ा रोड़ की जनता को बस स्टैंड आने जानें के लिए 3/5 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पड़ेगी व कैंट सातरोड की जनता को बस स्टैंड आने जानें के लिए 8//10 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पड़ेगी । बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर कार्य करवाने हेतु महानिदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी 2024 को महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन हिसार को पत्र लिखा । पत्र में लिखा विषय : जनता की सेवा के लिए हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त लघु सचिवालय के नजदीक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर हिसार का दूसरा बस स्टैंड व हिसार सातरोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हिसार या हिसार कैंट एरिया में हिसार का तीसरा बस स्टैंड हिसार में अन्य 2 बस स्टैंड की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से घोषणा करवाने बारे ।पत्र में लिखा गया कि उपरोक्त विषयोक्त मामले में आपको अवगत करवाया जाता है कि योगराज शर्मा द्वारा नए बस अड्डे का निमार्ण हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। अत: प्रार्थी से प्राप्त पत्र की प्रति भेजते हुए आपसे अनुरोध किया है कि उपरोक्त स्थानो पर नए बस अड्डे की घोषणा/निर्माण के संबंध में वयावाहारिक रिपोर्ट और अपनी टिप्पणी/सुझाव रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। परंतु महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन हिसार इस पर कार्य करवाने हेतु रुचि रखते हुए गंभीरता से कार्य करने की उपायुक्त हिसार के माध्यम से जमीन के ले आउट प्लान के साथ जिन विभागो की जमीन हे उन विभागो की उपस्थिति मे मीटिंग करवा कर प्रस्ताव भिजवाने की कोइ जानकारी नहीं दी गई । शर्मा ने बताया जून 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाज सेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र पर महानिदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा यह फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजी गई थी। फिलहाल 21 एकड़ जमीन पर बना हुआ अगले लगभग 20 साल के लिए तकनीकी रूप से सुरक्षित बना हुआ हिसार बस स्टैंड वर्तमान में जो बना हुआ है। 2019 से 2021 के दौरान विभाग ने सभी पहलूओ पर लम्बे मंथन करके हिसार बस स्टैंड को न बदलने का फैसला तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में फैसला लिया गया क्योंकि हिसार की बसी जनता की हिसार की भागोलिक दृष्टि से व तकनीकी रूप से सुरक्षित बना हुआ बस स्टैंड वर्तमान में बना हुआ हिसार बस स्टैंड को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल भली भांति परिचित थे। हिसार बस स्टैंड को जिसे 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भजन लाल ने दूरगामी सोच रखते हुए हिसार बस स्टैंड का निर्माण करवाया था । हो सकता है हाल ही में बना करनाल बस स्टेंड को बनवाने में लगभग 300 करोड़ रूपए खर्च किए हो । हिसार की बसी जनता की हिसार की भागोलिक दृष्टि से हिसार बस स्टैंड को भारी भरकम बजट खर्च करके एयरपोर्ट चौक पर बदलने की जरूरत नहीं है। इस विषय पर मंथन की जरूरत है। जरूरत है हिसार में सभी रूट की बसे हिसार बस स्टैंड के पिछले गेट से ही बस के अंदर व बहार आने जानें के रास्ते शीघ्र शुरू करके । दिल्ली रोड़ के लिए आने जानें के लिए साउथ बाई पास से सात रोड़ कैंट हिसार हांसी आवागमन करे। ताकि झांसी रानी चौक से हिसार बस स्टैंड आने जाने वालें यात्रियों को यहा से आने जाने की जरूरत न पड़े व जाम से मुक्ति मिलेगी। Post navigation तार्किक पाठ्यक्रम समय की मांग …… रंगदारी से आहत व्यापारी के प्रतिष्ठान पर ईडी की रेड डलवाकर भाजपा ने किया प्रताडि़त : लाल बहादुर खोवाल