·       प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव हुआ पास – युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस सवाल को प्रदेश के प्रत्येक कोने तक लेकर जाएगा

·       AICC महासचिव दीपक बाबरीया ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन और सफलता के लिए दी बधाई

·       हरियाणा में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई जिसका पेपर लीक या परीक्षा रद्द न हुई हो – दीपेन्द्र हुड्डा

·       कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे- दीपेन्द्र हुड्डा

·       विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा यूथ कांग्रेस अभी से कमर कस ले – कृष्णा अलावरू

·       युवा कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी अपना दम खम साबित करेगी – बी. श्रीनिवास   

·       बीजेपी के कुशासन को गली गली में बेनक़ाब करेगी यूथ कांग्रेस – दिव्यांशु बुद्धिराजा

चंडीगढ़, 4 जुलाई। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित हरियाणा युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में दीपेन्द्र हुड्डा ने सीधा सवाल किया कि देश में सर्वाधिक बेरोज़गारी हरियाणा में क्यों है? बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि हरियाणा युवा कांग्रेस इस सवाल को प्रदेश के प्रत्येक कोने तक लेकर जाएगी और लोगों को खासकर युवा वर्ग को जागरूक करेगी। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हरियाणा यूथ कांग्रेस की इस बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से हरियाणा कांग्रेस के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. श्रीनिवास, हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा मौजूद रहे।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस के AICC प्रभारी दीपक बाबरीया ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन और सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस गठबंधन को सभी 28 प्रदेशों की तुलना में सबसे ज़्यादा मत प्रतिशत 47.6% हरियाणा में मिला और 2019 के मुक़ाबले मत प्रतिशत में सर्वाधिक 19.2% बढ़ोतरी भी हरियाणा में हुई। कांग्रेस को मिलने वाले वोट में ज़बरदस्त इजाफ़ा हुआ और भाजपा के वोट में ज़बरदस्त गिरावट आई।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन का श्रेय युवाओं को देते हुए कहा कि विधान सभा चुनावों के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रशासनिक नाकामी, फर्जीवाड़े व घोटाले बीजेपी सरकार की निशानी बन चुके हैं। इस सरकार में एक भी प्रतियोगी परीक्षा बेदाग़ और समय पर नहीं हुई। एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो। सरकार के इन्हीं कारनामों के चलते प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। ये सरकार रोजगार देने की बजाय बेरोजगारी दर के रिकॉर्ड बना रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश 2014 से पहले कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोजगार देने में सबसे आगे था वो आज बेरोजगारी दर, अपराध और नशे में सबसे आगे हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े करीब 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे।

हरियाणा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने युवा कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि लोकसभा में शानदार सफलता के बाद हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ले और प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम में जुट जाए। बैठक के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. श्रीनिवास ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस ने सराहनीय प्रदर्शन किया है उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा युवा कांग्रेस कमेटी अपना दम खम साबित करेगी।

इस मौके पर हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा यूथ कांग्रेस बीजेपी के कुशासन को गली गली में बेनक़ाब करेगी। हरियाणा यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की युवा एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार सड़क पर उतर कर आंदोलन किये और इस सरकार की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाया। यूथ कांग्रेस ने युवाओं से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया चाहे वह अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग रही हो, हरियाणा में पेपर लीक, भर्ती घोटाला, सीईटी परीक्षा का मुद्दा हो, जेबीटी में खाली पड़े हुए पदों पर भर्ती का मुद्दा हो, सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े टीजीटी और पीजीटी के पदों का मुद्दा हो या फिर 10 साल से एमपीएचडब्ल्यू की खाली पड़ी हुई सीटों की भर्ती का मुद्दा हो। हरियाणा में लगातार पेपर लीक, परीक्षा रद्द और भर्ती घोटाले कर बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इसी का नतीजा है कि आज हरियाणा का युवा देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!