चंडीगढ़ 02 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित की गई है जोकि अप्रतिदेय (Non Refundable) होगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य वर्ग से आवेदन करने की फीस बीस हजार रुपए और आरक्षित सीट से आवेदन फीस पाँच हजार रुपये तय की गई है। सामान्य सीट से अगर महिला, अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबन्धित कांग्रेसजन आवेदन करता है तो उसे भी पाँच हजार रुपए फीस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगें। उन्होंने यह भी बताया कि यह राशि केवल डिमान्ड ड्राफ्ट (Demand Draft) के रूप में ही स्वीकार्य होगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आवेदन करने के इच्छुक कांग्रेसजन निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 05 जुलाई से उपलब्ध रहेंगें। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। Post navigation हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस इंटर्न के लिए स्टाइफंड में 43% वृद्धि को दी मंजूरी घोषणा मंत्री नायब सिंह सैनी की सभी घोषणाएं लोगों की वोट हडपने के कुप्रंयास के अलावा कुछ नही : विद्रोही