राज्य स्तरीय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित 379 मास्टर ट्रेनरों द्वारा गुरुग्राम पुलिस के 5177 पुलिसकर्मियों को नए कानूनों के बारे में किया जा चुका है प्रशिक्षित।

गुरुग्राम : 02 जुलाई 2024 – भारत में दिनांक 01 जुलाई से भारतीय दंड संहिता (IPC) के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा साक्ष्य अधिनियम (Evidence Act) के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू की गई है। अब नए कानूनों के अनुसार ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा अभियोग अंकित करके कार्यवाही की जा रही है।

लागू हुए नए कानूनों में कुछ अपराधों की सजा सहित प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। नए कानून में दंड के स्थान पर न्याय पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है। भारतीय दंड संहिता (IPC) में जहां 511 धाराएं थी वहीं अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) में 358 धाराएं हैं। किसी प्रकार Cr.PC में 484 धाराएं थी वहीं अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में 531 धाराएं हैं। भारतीय न्याय संहिता (BNS) में कम्युनिटी सर्विस को सजा के तौर पर शामिल किया गया है। नए कानूनों के लागू होने के संबंध में गुरुग्राम पुलिस द्वारा आमजन को भी जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 30.06.2024 के बाद घटित होने वाली वारदातों के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर नए कानूनों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है, नए कानून लागू होने में पहले दिन 01 जुलाई 2024 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम के विभिन्न थानों में नए कानूनों की सम्बन्धित धाराओं के तहत कुल 09 अभियोग अंकित किए गए, जो निम्नलिखित है:

  1. अभियोग संख्या 266 दिनाँक 01.07.2024 धारा 103(1), 238 (A), 305, 62 BNS (भारतीय न्याय संहिता) थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम।
  2. अभियोग संख्या 320 दिनांक 01.07.2024 धारा 281, 125(a) BNS थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम।
  3. अभियोग संख्या 267 दिनांक 01.07.2024 धारा 305 BNS थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम।
  4. अभियोग संख्या 199 दिनांक 01.07.2024 धारा 115, 61 BNS व एनडीपीएस एक्ट थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम।
  5. अभियोग संख्या 167 दिनांक 01.07.2024 धारा 106, 125(a), 281, 324(5) BNS थाना फरुखनगर, गुरुग्राम।
  6. अभियोग संख्या 326 दिनांक 01.07.2024 धारा 137 BNS थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम।
  7. अभियोग संख्या 182 दिनांक 01.07.2024 धारा 223(a), 329(3), 61, 62 BNS थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम।
  8. अभियोग संख्या 246 दिनांक 01.07.2024 धारा 303 BNS थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम।
  9. अभियोग संख्या 245 दिनांक 01.07.2024 धारा 305 BNS थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा नए कानूनों के तहत नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करने के लिए राज्य स्तरीय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा गुरुग्राम पुलिस के पुलिसकर्मियों को नए कानूनों के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया है। गुरुग्राम पुलिस के प्रशिक्षित अनुसन्धानकर्ता नए कानूनों के तहत कार्यवाही के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *