गुरूग्राम, 30 जून – बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव दौलताबाद में आज बड़ी पंचायत का आयोजन हुआ, इस पंचायत में लोगों ने सर्वसम्मति से विधायक स्व. राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदिनी राकेश दौलताबाद को पंचायत ने बादशाहपुर पंचायती उम्मीदवार घोषित कर दिया। आज गांव दौलताबाद में आयोजित गांव गुहान्ड की पंचायत में यह अहम निर्णय लिया गया। स्व. राकेश दौलताबाद बादशाहपुर विधानसभा के विधायक रह जिनकी धर्मपत्नी कुमुदिनी राकेश दौलताबाद को पंचायत ने अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है। पंचायत में सर्वसम्मति से हाथ उठाकर इस फैसले का समर्थन किया गया। पंचायत में उपस्थित लोगों ने स्व. राकेश दौलताबाद के कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राकेश ने क्षेत्र के लोगों के भले के लिए विभिन्न सपने देखे थे, जिनमें से काफी सपने पूरे भी हुए और अब उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी कुमुदिनी राकेश दौलताबाद को विधानसभा में भेजकर पूरी करनी है। पंचायत ने कहा कि प्रत्येक गांव का एक-एक व्यक्ति राकेश बनकर चुनाव लड़ेगा और कुमुदिनी राकेश दौलताबाद को भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ विधानसभा में भेजेगा।

  पंचायत के इस निर्णय से क्षेत्र में उत्साह और समर्थन की लहर है। लोग कुमुदिनी राकेश दौलताबाद को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं और उन्हें विजयी बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पंचायत में राजनितिक पार्टी टिकट को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमे पंचायती लोगों ने कहा कि राकेश दौलताबाद और उनका परिवार अपने सामाजिक कार्यो और अपनी कार्यनीति से आज किसी पहचान का मोहताज नही है, चुनाव लड़ने के इस फेसले के बाद राजनितिक पार्टियाँ खुद चलकर उन्हें टिकट देने आएगी। कुमुदिनी राकेश दौलताबाद को पंचायत का उम्मीदवार बनाने के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि गांव गुहान्ड के लोग अपने क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं। स्व. राकेश दौलताबाद के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी को विधानसभा में भेजकर ही यह मुमकिन हो सकेगा। इस निर्णय से क्षेत्र में एक नई उमंग और ऊर्जा का संचार हुआ है। पंचायत का यह निर्णय क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य लोग मोजूद थे।

error: Content is protected !!