पवन कुमार बंसल

गुरुग्राम l नगर निगम गुरुग्राम में विज्ञापन घोटाले की जांच l आप जिला शिकायत कमेटी की पहली बैठक लेने आ रहे हो l हालंकि में पिछले पचास वर्ष से हरियाणा में पत्रकारिता कर रहा हूं और हरियाणा की राजनीति संस्कृति और गवर्नेंस पर तीन चर्चित किताबे लिख चुका हूं l लेकिन चुकी में मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हू इसलिए मुझे आपके पत्रकार सम्मेलन में आने का निमंत्रण नहीं मिला इसलिए पत्र लिखने की गुस्ताखी कर रहा हूं l

वैसे तो गुरुग्राम करप्शन का पर्यायवाची है l इन दिनों चुनाव सर पर है और आपकी प्रथमिकता चुनाव जीतना है और करप्शन हटाना नहीं है l लेकिन एक जागरूक नागरिक के नाते में अपना कर्तव्य समझता हूं कि आपके नोटिस में कुछ मामले लाऊ l यहां बिल्डर माफिया, माइन माफिया और शराब माफिया है l टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, नगर निगम और शहरी विकास विभाग जो पहले हुडा था में कोई फाइल बिना महात्मा गांधी के आशीर्वाद के नहीं निकलती l अब आ रहा हूं असली मुद्दे पर l

दस फरवरी 2024 को मानव आवाज संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अभय जैन ने आपके बॉस तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गुरुग्राम में एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि उनकी शिकायत पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति नवल किशोर अग्रवाल के 4 जून 2021 के आदेश पर निगम के 180 करोड़ के विज्ञापन घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए l जिसमें एक रिटायर्ड सेशंस जज के अलावा दो रिटायर्ड अफसर हो जो 2008 से अब तक निगम में नियुक्त नहीं रहे के ज्ञापन में बताया गया कि लोकायुक्त के आदेश के दो साल आठ महीने बाद भी अब तक विशेष जांच दल का गठन नहीं किया गया है l

मनोहर लाल ने कारवाई का आश्वासन दिया l लेकिन जांच दल का गठन नहीं हुआ और मामला विजिलेंस को दे दिया गया l सी एम साहिब जनहित में अपन आपको ऐसे मामले बताते रहेंगे l

error: Content is protected !!