हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CET ग्रुप C स्टेज-1 का संशोधित परिणाम किया गया जारी

कुल अभ्यर्थी उपस्थित हुए : 773572

उत्तीर्ण : 357930

चण्डीगढ़, 25 जून- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के दिनांक 31.5.2024 के निर्णय के अनुसार CET ग्रुप C स्टेज-1 का संशोधित परिणाम जारी किया गया है, जिसमें सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों का लाभ दिए बिना उम्मीदवार के केवल CET अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि स्टेज-1 CET ग्रुप C के लिए परीक्षा 05 और 06 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 7,73,572 उम्मीदवार शामिल हुए थे और 3,57,930 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह आयोग द्वारा ग्रुप C के लगभग बीस हज़ार शेष पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Previous post

हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिन्दी आंदोलन- 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकाल सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन में की बढ़ोतरी

Next post

संसद में ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाने पर बिप्लब देब आग बबूला

You May Have Missed

error: Content is protected !!