व्यायामशालाएं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प: ओपी धनखड़ गाँवों में खुलेगी व्यायामशालाएँ, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा झज्जर :- सोनू धनखड़ इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर ग्रामीण क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने जिले में कई व्यायाम शाला का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह व्यायाम शाला ग्रामीणों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के हमारे संकल्प का हिस्सा है। इस सुविधा का उपयोग करके ग्रामीण समाज स्वस्थ और अधिक सक्रिय बनेगा। इस मौके पर मुबारकपुर, तामशपुरा, बाघपुर, मदाना खुर्द, चमनपुरा में पार्क कम व्यायामशाला की आधारशिला रखी गई, जबकि धांधलान तथा कलोई में पार्क कम व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया। जबकि किलोई, धांधलान, मिल्कपुर गांवों में योगा एवं व्यायाम शालाओं का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के अलावा अन्य आयु वर्ग के लोग भी इन पार्क कम व्यायामशालाओं व योग व्यायामशालाओं का लाभ होगा। ग्रामीण क्षेत्र में शहरों की तर्ज पर एक्सरसाइज के लिए सुविधाओं का अपेक्षाकृत अभाव रहता है इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने समूचे प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर व्यायाम शालाएं खोलने का कार्य किया है। Post navigation गंगा दशहरा व भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर बहादुरगढ़ (झज्जर) पहुंचे नवीन जयहिंद आजादी के अमृत काल में नया भारत बनाने का संकल्प लें युवा : धनखड़