339 करोड़ रुपये की लागत से हिसार हवाई अड्डे की विस्तारीकरण परियोजनाओं का किया उद्घाटन अन्य परियोजनाओं सहित कुल 544 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की दी सौगात चंडीगढ़, 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने वीरवार को हिसार जिला में 339 करोड़ रुपये की लागत से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे की विस्तारीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा कार्यालय व सम्मेलन हॉल, हवाई अड्डा परिसर में परिधि मार्ग, आपातकालीन मार्ग एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था, ईंधन कक्ष, हवाई यातायात नियंत्रक भवन, परिसर में 33 केवी सब स्टेशन, मौजूदा रनवे और टैक्सीवे के विस्तार व परिसर में टर्मिनल भवन के विस्तार का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने लगभग 27 सड़क परियोजनओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने मंडी आदमपुर से दडौली सडक़ पर 25 करोड़ की लागल से बनने वाली दो लेन रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इसी प्रकार, उन्होंने 14 करोड़ 39 लाख 57 हजार की लागत से अग्रोहा से आदमपुर सडक़ का सुदृढीकरण, सात करोड़ 62 लाख 74 हजार की लागत से आदमपुर से झांसल सडक़ के मरम्मत कार्य का शिलान्यास, हिसार से घुड़साल सडक़ का 25 करोड़ 84 लाख 44 हजार की लागत से नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की 19 सडक़ों के 24 करोड़ 75 लाख 58 हजार की लागत से चौड़ाकरण व नवीनीकरण कार्य, नलवा विधानसभा की 16 सडक़ों के 18 करोड़ 13 लाख 73 हजार की लागत से चौड़ाकरण व नवीनीकरण कार्य, बरवाला विधानसभा क्षेत्र की 12 सडक़ों के 25 करोड़ 98 लाख 43 हजार की लागत से नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर में 5 करोड़ 5 लाख 80 हजार की लागत से नवर्निमित सवंर्धित जल घर, तीन करोड़ 6 लाख 54 हजार की लागत से ढांणा खुर्द से बड़सी सडक़ का नवीनीकरण, चार करोड़ 26 लाख 12 हजार की लागत से रामायण से ढंडेरी सडक़ के नवीनीकरण तथा बवानी खेड़ा गढी से मेहंदा सडक़ के 5 करोड़ 29 लाख 71 हजार की लागत से हुए नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। श्री नायब सिंह ने हांसी विधानसभा क्षेत्र की 19 सडक़ों के 27 करोड़ 76 लाख 14 हमार की लागत से होने वाले नवीनीकरण कार्य, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की 24 सडक़ों के 24 करोड़ 35 लाख 11 हजार की लागत से होने वाले नवीनीकरण कार्य तथा उकलाना विधानसभा की 7 सडक़ों के 25 करोड़ 34 लाख 63 हजार की लागत से होने वाली नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव थुराना में द्वितीय स्वतंत्र जलघर निर्माण व मौजूदा संरचनाओं के नवीनीकरण तथा कच्चे पानी के प्रबंध इत्यादि कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने उकलाना में 7 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले बिजली वितरण निगम के 33 केवी सब स्टेशन, खेदड़ में 5 करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन, राजली में 9 करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले 33 के वी सब स्टेशन, कालीरावण में 8 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले 33 के वी सब स्टेशन तथा मिर्जापुर में 8 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाले बिजली वितरण निगम के 33 के वी सब स्टेशन का शिलाल्यास किया। Post navigation मुख्य सचिव ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन धनखड़ ने की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात