गुरुग्राम: 16 जून 2024 – सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के साथ, एआरईआरजी (एंथनी रॉयल एनफील्ड राइडिंग ग्रुप, 1982 से, नई दिल्ली), आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस, जॉइन हैंड्स फाउंडेशन गुरुग्राम और आरएसओ (सड़क सुरक्षा संगठन) के सहयोग से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली को सुबह 6:15 बजे धौला कुआं से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जहां एआरईआरजी, जॉइन हैंड्स फाउंडेशन, काफिरा राइडर्ज़, आरएसओ टीम, केयरिंग फॉर इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट और बाइकिंग बडीज़ एंड राइडर्स के सदस्यों सहित 100 से अधिक राइडर्स समर्थन के लिए एक साथ आए। इस बाइकर्स के समूह ने सूरज स्कूल, सेक्टर 56, गुरुग्राम तक 25 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की।

बाइकर्स और प्रतिभागी रोड सेफ्टी उद्देश्य पर जागरूकता को बढ़ावा देने और सड़क सुरक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बैनर और pla कार्ड ले कर चल रहे थे।

गंतव्य पर पहुंचने पर, एक छोटी वॉकथॉन आयोजित की गई जिसके बाद बाइकर्स और स्कूल स्टाफ के सदस्यों के साथ RSO टीम और बाकी गेस्ट्स ने सड़क सुरक्षा पर एक सत्र आयोजित किया गया।

इस बाइक रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रत्येक बाइक सवार को सिर की चोट से बचने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना था, जो बाइक दुर्घटनाओं में मृत्यु का मुख्य कारण है। इसके अलावा, लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब के नशे में वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन से हमेशा घातक दुर्घटनाओं सहित दुर्घटनाएं होती हैं

अतिथि और प्रमुख सदस्य शामिल हुए:

डॉ. योगेश कुमार सरीन निदेशक डॉ. लेडी हार्डिंग अस्पताल, नई दिल्ली

डॉ. रीता सिरोही निदेशक (एआरईआरजी) और एडक्स चेयरपर्सन

दीपक ध्यानी, संस्थापक, जॉइन हैंड्स फाउंडेशन

आरएसओ राज कुमार यादव, अरविंद सिंगला, आशीष पाहुजा, तरूण बत्रा, सुभाजीत, सिद्धार्थ, सुश्री कनिका घई, प्रिंसिपल, सूरज स्कूल

error: Content is protected !!