चण्डीगढ़, 8 जून – हरियाणा के पूर्व चुनाव आयुक्त श्री टीडी जोगपाल के भतीजे और श्री राजेश जोगपाल आईएएस के बड़े भाई सुरेश जोगपाल का हृदय गति रूकने के कारण निधन हो गया। भाई के निधन के बाद अचानक श्री राजेश जोगपाल की तबियत बिगड़ गई और उन्हें रोहतक पीजीआई के आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। श्री राजेश जोगपाल को आक्सीजन, बीपी एवं अन्य समस्याएं बताई जा रही हैं। उन्हें 5 से 6 दिन तक आईसीयू में रखा जाएगा। राजेश जोगपाल इस समय हरियाणा सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार हैं। श्री राजेश जोगपाल के बड़े भाई सुरेश जोगपाल पीएनबी में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियां छोड़कर गए हैं। वे पांच भाईयों में से सबसे बड़े थे। श्री सुरेश जोगपाल समाजसेवी, सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। इनकी आयु 69 साल की थी। उनका अंतिम संस्कार भिवानी के हालुवास रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया। Post navigation मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा : राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं के नवीनीकरण व सुधारीकरण के लिए जारी होंगे 100 करोड़ – नायब सिंह