नायब सिंह सैनी जी मुख्यमंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश को नायाब हीरा मिला : हनुमान वर्मा हिसार – हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी को करनाल की जनता ने 41000 से ज्यादा वोटों से विजयी बनाने पर गांव आर्यनगर में हनुमान वर्मा के कार्यालय में लड्डु बांट कर व आतिशबाजी कर खुशी मनाई ये बात भाजपा नेता हनुमान वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहीं । वर्मा ने कहा कि करनाल की जनता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के सौम्य स्वाभाव , मिलनसार व्यक्तित्व को ये मान सम्मान दिया । मुख्यमंत्री जी ने जो वादे हरियाणा प्रदेश की जनता से किए हैं । वो सब पुरा करने का काम करेंगे । वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दरवाजे हर व्यक्ति के लिए 24 घंटे खुले हैं । ये इस बात का परिचय है कि हरियाणा प्रदेश अब नये आयाम स्थापित करेगा । मुख्यमंत्री जी की नियत और नीति हरियाणा प्रदेश के लिए कारगर साबित होगी । वर्मा ने कहा श्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश को तराशा हुआ नायाब हीरा मिला है । जो हर वर्ग को साथ लेकर चलने की क्षमता रखते हैं । मुख्यमंत्री की कार्यशैली का हरियाणा प्रदेश हमेशा कायल रहा है । उन्होंने ने हरियाणा प्रदेश में मंत्री के रूप में जो काम किये हो चाहे सांसद के रूप में जो हरियाणा प्रदेश की आवाज को देश में संसद में उठा कर उनको कार्यन्वित किया हो । सब हरियाणा प्रदेश की जनता ने भलि भांति देखा है । हरियाणा की जनता की कसौटी पर श्री नायब सिंह सैनी जी खरे उतरेंगे । और हरियाणा की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत देकर पुनः श्री नायब सिंह सैनी जी को मुख्यमंत्री का ताज सौंपेगी । सरपंच रत्न सिंह, दाना राम कालोड ,रामेश्वर वर्मा, रामकुमार जाखड़, धर्मपाल जाखड़ MP , प्रताप कालोड , जिले सिंह, लीलु राम टाक, रामकुमार कालोड, अधिवक्ता मोनु वाल्मीकि, विनोद पंघाल, रवि वर्मा , उमेद वर्मा , महेंद्र डांगी , प्रेम कुमार, भाग सिंह नागर ,सतबीर नागर , बलवीर अस्तवाल, लीलु राम अस्तवाल, किशोरी अस्तवाल, महेंद्र वर्मा खरड़ , जगदीश आईतान , रामेश्वर जाखड़, रामकुमार वर्मा पुर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा , प्रेम आईतान ,गोपाल आईतान ,छबील दास सारडीवाल , हनुमान गोला आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे । Post navigation चुनाव परिणाम : मोदी बना सकते हैं हैट्रिक, विपक्ष भी मजबूत पौधों के धार्मिक महत्व को बताती है नवग्रह वाटिका: प्रो. बी.आर. काम्बोज