गुरुग्राम, 4 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 5 जून को शाम 5 बजे एंबियंस मॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
‘मेरी बोतल-मेरा बैग’ नामक इस अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। साथ ही नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन कैरीबैग का उपयोग बंद करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतल छोडक़र पुन: यूज करने वाली बोतल का उपयोग करने को प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही पॉलीथीन कैरी बैग की बजाए कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करने का संदेश दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक, ड्राइंग, पेंटिंग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपना संदेश प्रस्तुत करेंगे। सभी पर्यावरण प्रेमियों से अनुरोध है कि वे कार्यक्रम में पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।