मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पवित्र स्थल के सेवादारों से मिल उन्हें सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने भगवान श्री कृष्ण की पवित्र भूमि पर पहुंचकर मांगा विजय का आशीर्वाद

चंडीगढ़ , 3 जून। लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को कुरूक्षेत्र के ज्योतिसर पूजा अर्चना की। श्री सैनी ने भगवान श्रीकृष्ण से और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना की। पूजा अर्चना के बाद सीएम ने ज्योतिसर पावन स्थल की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया और ज्योतिसर गांव के लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

पूजा अर्चना के बाद नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व को गीता और कर्म का ज्ञान देने वाले भगवान श्रीकृष्ण की भूमि ज्योतिसर में शीश नवाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए परिणाम आने वाले हैं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करेंगे।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल ईमानदारी से काम किया है और देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाया है। 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का रूतबा बढ़ा है। भारत विकसित राष्ट्र बनें यह प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 140 करोड़ लोगों की भावनाएं सामने आई हैं। जनता को मालूम है कि मोदी जी ही ऐसा व्यक्तित्व है जो देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से लेकर जा सकते हैं। इसलिए जनता ने मोदी जी को जो आशीर्वाद दिया है उसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को भाजपा 400 पार का आंकड़ा पूरा करेगी।

राहुल गांधी के बयानों पर पूछे गए सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल के शासन में ऐसा कुछ नहीं किया जो चुनाव में बताया जा सके। कांग्रेस ने चुनाव में झूठ का सहारा लिया है, नफरत फैलाई है और भाईचारा में दरार डालने का काम किया है। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस की दुकान में नफरत और झूठ परोसने का ही सामान है।

पत्रकार द्वारा दिल्ली के पानी मामले में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि आजकल आम आदमी पार्टी के लोग झूठ फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली को सवाया पानी दे रहा है। दिल्ली के लोग हमारे लिए सम्मानित हैं। दिल्ली के लोगों को दिक्कत होगी तो हमें भी दिक्कत होगी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि ये लोग झूठ बोलकर वोट तो लेते हैं और जब काम करने की बारी आती है तो दूसरों पर आरोप लगाने शुरू कर देते हैं।

नायब सैनी ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल जनता से प्रलोभन देकर वोट तो लेते रहे लेकिन सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया। सीएम सैनी ने कहा कि पानी की व्यवस्था करना दिल्ली प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर तक खड़ा नहीं किया, सिर्फ भ्रष्टाचार में उनका ध्यान रहा। एक अन्य सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा 11 कमल मंगलवार को खिल रहे हैं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं।  इस मौके पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष रवि बतान, जिला महामंत्री जसविन्दर सैनी, एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल पाली, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र पलवल, ज्योतिसर गांव के सरपंच प्रवीण सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!