डीएचबीवीएन में बिजली आपूर्ति रहेगी सुचारू …..

गुरुग्राम के उपमंडल अधिकारियों की लगाई रात्रि ड्यूटी

गुरुग्राम, 20 मई 2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक (ऑपरेशन) सुरेश बंसल ने आज गुरुग्राम सर्कल एक और दो के सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप आपूर्ति को बेहतर ढंग से जारी रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने और आवश्यकता अनुसार सभी समान उपलब्ध रखने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता दिल्ली विनीता सिंह, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी वीके अग्रवाल, गुरुग्राम सर्कल एक के अधीक्षण अभियंता श्यामबीर सैनी, सर्कल दो के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान गुरुग्राम के बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली रखने में समन्वय करेंगे।

गुरुग्राम सर्कल 1 एवं 2 के सभी डिवीजन के अभियंता अपने-अपने डिवीजन के एरिया में बिजली आपूर्ति के लिए जिम्मेवार होंगे। सिटी डिविजन के कार्यकारी अभियंता अविनाश यादव, मानेसर डिवीजन के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार, सबअर्बन डिवीजन की कार्यकारी अभियंता शालिनी पन्नू, सोहना डिवीजन के कार्यकारी अभियंता विकास यादव हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के पावर हाउस, सब स्टेशन आदि के कार्यकारी अभियंता एवं अधिकारियों के साथ बेहतर बिजली आपूर्ति रखने में तालमेल रखेंगे। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को बिना आवश्यकता के किसी भी प्रकार के शटडाउन की अनुमति नहीं देंगे। तकनीकी आवश्यकता के मध्य नजर ही शटडाउन लिया जा सकता है, अन्यथा इस गर्मी के मौसम में रखरखाव संबंधी आदि शटडाउन प्रतिबंधित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर की जगह बड़े ट्रांसफार्मर लगाना और ओवरलोडेड लाइन के साथ अल्टरनेट सर्किट लाइन बिछाना, बड़े ट्रांसफार्मर लगाना, एचटी केबल को बदलना, सब स्टेशन की सिटी जल जाने के बाद तुरंत बदलवाने में मदद करना और तब तक बारी-बारी से फीडर पर शट डाउन रखना आदि शामिल है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि गर्मियों के मध्यनजर बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए और किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसका समयबद्ध समाधान किया जाए।

उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की बाधा दूर करने के लिए तकनीकी वाहन में ट्रांसफॉर्मर ठीक करने, अर्थ केबल और सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरण आदि तैयार होने चाहिए। स्टोर में आवश्यक सामान उपलब्ध है, उसे आवश्यकता अनुसार लिया जा सकता है। उपभोक्ताओं की बिजली सुचारू रखने के लिए प्रस्तावित आवश्यक सामान, वाहन आदि भी लिए जा सकते है।

उन्होंने गुरुग्राम एक के बिजली सुविधा केंद्र में रात्रि के समय भी बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए और उपभोक्ताओं से सीधा समन्वय स्थापित करने के लिए सभी उपमंडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, जो कि आज 20 मई से लगातार रात्रि के समय अपनी सेवाएं रोस्टर के अनुसार जारी रखेंगे।

गर्मी के मौसम में ब्रेकडाउन बढ़ने के कारण गुरुग्राम के निम्न उप मंडल अधिकारियों को रात्रि ड्यूटी में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

20 मई को साउथ सिटी के उप मंडल अधिकारी विजय पाल सिंह 09540954903,
21 मई को डीएलएफ सिटी के उप मंडल अधिकारी सतीश चंद 09540954902,
22 मई को सुशांत लोक के उप मंडल अधिकारी सतपाल सिंह 09540954872,
23 मई को सेक्टर 56 के उप मंडल अधिकारी पुलकित गोयल 09540954676,
24 मई को सेक्टर 31 के उप मंडल अधिकारी धर्म सिंह 09540951480,
25 मई को सेक्टर 23 के उप मंडल अधिकारी मनमोहन जीत सिंह 09540954673,
26 मई को सोहना रोड के उप मंडल अधिकारी राजेश कौशिक सिंह 09540954678,
27 मई को तावडू के उप मंडल अधिकारी ब्रह्म प्रकाश 08059888453,
28 मई को बादशाहपुर के उप मंडल अधिकारी प्रमोद कुमार
09540954904,
29 मई को सोहना के उप मंडल अधिकारी मुकेश गौड़ 08059888452,
30 मई को साउथ सिटी के उप मंडल अधिकारी विजय पाल सिंह 09540954903,
31 मई को डीएलएफ सिटी के उप मंडल अधिकारी सतीश चंद 09540954902,

ये अधिकारी रात्रि के समय बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!