मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें, खासकर दोपहर के वक्त । इस दौरान लोग हल्के और सूती वस्त्र पहनें और सिर को धूप से बचाने के लिए ढक कर रखे. साथ ही लगातार पानी पीते रहें । चंडीगढ़. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है । आने वाले 4-5 दिन में इन क्षेत्रों में भारी गर्मी पड़ेगी और हीट वेव चलेगी । मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ केंद्र ने यह एडवायजरी जारी की है । मौसम विभाग ने एडवायजरी में लका है कि आने वाले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा, इस दौरान चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में पारा 4 डिग्री तक बढ़ेगा और ऐसे में दक्षिणी हरियाणा और पंजाब, चंडीगढ़ में पारा 46 डिग्री तक जा सकता है । मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 18 मई के बीच गर्मी का कहर देखने को मिलेगा, हालांकि, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में पारा 41 से 44 डिग्री के बीच रहेगा । मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें, खासकर दोपहर के वक्त । इस दौरान लोग हल्के और सूती वस्त्र पहनें और सिर को धूप से बचाने के लिए ढक कर रखे. साथ ही लगातार पानी पीते रहें । Post navigation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को सोनीपत लोकसभा के गोहाना में करेंगे रैलीः सुभाष बराला शहीदों के सपनों का भारत बनाने का काम कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी : भजनलाल शर्मा