नूंह से फिरोजपुर झिरका फोरलेन के डीपीआर हुई तैयार जल्द होगा काम शुरू

मेवात का साथ मिले तो जीत का रिकॉर्ड बना दूंगा

पुन्हाना , नूंह । मेवात के लोग जाति , धर्म को छोड़कर मेरा एक बार साथ दें मैं मेवात को ब्याज सहित वापस दूंगा। मेवात की जनता से यह आह्वान गुड़गांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने किया। वे बुधवार को पुन्हाना विधानसभा के गांव पिनगवां शहर, ग्रामीण, हिंगनपुर रायपुर, पैमाखेड़ा, बीसरू, इंडाना, बिंछोर, नई रोहिंग्या कलां, पुनहाना कार्यालय
मैं चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुड़गांव लोकसभा बनने के बाद मैं चौथी बार गुड़गांव लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं और चारों ही जीते हैं, लेकिन मेवात के मतदाताओं का साथ का इंतजार आज भी है। राव ने कहा कि गुड़गांव लोकसभा से सांसद बनने के बाद उन्होंने कभी भी मेवात और दूसरे जिलों में फर्क नहीं किया यहां के लोग जब भी उनसे मदद मांगने पहुंचे उन्होंने बिना भेदभाव विकास के लिए मदद देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने मेवात के युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए विवाद की धरती से 1 लाख करोड़ का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस निकाला है। इस एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक विकास बढ़ेगा और यहां के लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। नूंह से फिरोजपुर का फोर लेन का कार्य जल्द शुरू होगा केंद्र सरकार की ओर से डीपीआर मंजूर करने का कार्य अंतिम चरण में है।

राव ने कहा कि मैं मेवात के लिये कोई नया नहीं हूँ। मेवात का मेरे परिवार के साथ पीढ़ियों का साझा इतिहास रहा है। हमने साथ मिलकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जमुना का ओवरफ्लो पानी लाने का कार्य भविष्य में करेंगे ताकि मेवात के किसानों के साथ यहां पीने के पानी की समस्या को भी दूर किया जा सके। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल , जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद , जाहिद हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!