कांग्रेस-इंडिया गठबंधन का चुनाव आम आदमी लड रहा है जबकि भाजपा के साथ कालाबाजारी, घोटालेबाज, सत्ता के दलाल व गोदी मीडिया है : विद्रोही

हरियाणा भाजपा को फिर भारी निराशा हुई क्योंकि टिकट कटने के दर्द से उभरकर हरियाणा के सभी कांग्रेस नेता अब अपने-अपने क्ष्रेत्रों में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों का खुलकर समर्थन करने सडकों पर उतर आये : विद्रोही

4 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि टिकट कटने के दर्द से नाराज कांग्रेस नेताओं से बगावत की आशा करने वाली हरियाणा भाजपा को फिर भारी निराशा हुई क्योंकि टिकट कटने के दर्द से उभरकर हरियाणा के सभी कांग्रेस नेता अब अपने-अपने क्ष्रेत्रों में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों का खुलकर समर्थन करने सडकों पर उतर आये। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा के दस लोकसभा क्षेत्रों में एक भी ऐसा क्षेत्र नही है जहां टिकट न मिलने से कांग्रेस का कोई भी नेता-कार्यकर्ता नाराज हो और कांग्रेस चुनाव प्रचार में भाग नही ले रहा हो। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस से काफी पहले अपने उम्मीदवार घोषित करने के बाद भी आज तक भाजपा अपने उम्मीदवारों के समर्थन में न तो भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पाई है और न ही जनता के सामने प्रभावी ढंग से अपना चुनावी प्रचार करने में समक्ष हुए है। पूरे प्रदेश में जगह-जगह भाजपा उम्मीदवारों का न केवल खुला विरोध हो रहा है अपितु उनसे आमजन ऐसे तीखे सवाल कर रहे है कि जिनका जवाब देने की बजाय भाजपा उम्मीदवार अपनी चुनावी सभाओं को छोडकर भागने में ही अपनी भलाई समझ रहे है। वहीं असंतुष्ट भाजपा नेता व कार्यकर्ता चुनाव प्रचार से दूरी बनाये हुए है।  

विद्रोही ने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवारों को आमजन सिरआंखों पर बैठा रहे है। कांग्रेस-राहुल गांधी की आमजनों की दी जा रही सामाजिक न्याय की 25 गारंटियों को बडी गंभीरता से सुनकर उन गारटियोंं के माध्यम से अपना बेहतर आर्थिक, सामाजिक भविष्य देख रहे है। एक ओर भाजपा का पूरा चुनाव प्रचार नकारात्मक, जुमलेबाजी, झूठ व अफवाह पर टिका हुआ है। भाजपा के पास जनता को बताने के लिए न कोई उपलब्धि है और न ही विकास करने, बेरोजगारी, महंगाई कम करके आम आदमी के आर्थिक, सामाजिक उत्थान का कोई एजेंडा है। ऐसी स्थिति में आमजन का रूझान दिन-प्रतिदिन कांग्रेस-इंडिया गठबंधन की ओर बढ़ता जा रहा है। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस-इंडिया गठबंधन का चुनाव आम आदमी लड रहा है जबकि भाजपा के साथ कालाबाजारी, घोटालेबाज, सत्ता के दलाल व गोदी मीडिया है। ऐसी स्थिति में आमजन ने ही तय कर लिया है कि वे भारत का लोकतंत्र, संविधान बचाने की इस लडाई में कांग्रेस-इंडिया गठबंधन का साथ देकर अपना आर्थिक, सामाजिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए वोट की चोट से भाजपा को दिल्ली की सत्ता सेे खदेडकर ही दम लेंगे।   

error: Content is protected !!