आरआरटीएस से भी जोड़ेंगे पटौदी को

पटौदी , गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के गुड़गांव लोकसभा से प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि पटौदी का जुड़ाव आने वाले भविष्य में रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम की योजना के तहत दिल्ली -बावल के बीच चलने वाली ट्रेन के जरिए भी होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर चौक पर आरटीएस ट्रेन का स्टेशन बनाया जाएगा जिससे बिलासपुर व तावडू क्षेत्र के लोगों को सीधा फायदा होगा। वे शुक्रवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 25 में को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने खलीलपुर, मोज़ाबाद, खोड़, शेरपुर, नूरगढ़, गुढ़ाना, हुसैंनका, मुज़फ़्फ़रा, खण्डेवला, करोला, फरीदपुर, बिरहेड़ा मोड़, सिवाड़ी, मुसेदपुर और खेड़ा खुरमपुर के सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर जनता का आशीर्वाद और समर्थन माँगा।

ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी नेशनल हाईवे व ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल- सोहना- मानेसर -फरुखनगर- सोनीपत आने वाले दिनों में पटौदी के विकास की गति को तेज करेगा। उन्होंने कहा कि पटौदी की रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है और करीब 25 करोड रुपए खर्च कर पटौदी स्टेशन का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटौदी बाईपास की मांग भी पूरी कर दी गई है और नेशनल हाईवे बनाने के दौरान पटौदी का बाईपास भी लगभग तैयार हो गया है।

उन्होंने कहा कि 36 बिरादरियों ने मुझे हमेशा अपना आशीर्वाद देकर सांसद पहुंचाया है। इस बार आप सबसे आग्रह करूँगा कि रिकॉर्ड वोट से विजयी का आशीर्वाद दीजिए। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित बनाने का है। विकसित भारत, विकसित गुड़गाँव के संकल्प को पूरा करने लिए आप सबका सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए 25 मई को होने वाले चुनाव में कमल के निशान पर भारी संख्या में करें। इस अवसर पर पाटोदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता , पूर्व विधायक विमला चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष दीपाली चौधरी , नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव , नगर पालिका फरुखनगर की वाइस चेयरमैन जयंती चौधरी, पहलवान दिलीप छिल्लर, अनेक गांवों के सरपंच, जिला पार्षद व ब्लॉक समिति के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!